महिला के साथ रंगरेलियां मनाता पकड़ा गया सरकारी शिक्षक, लोगों ने देखा तो हो गया तड़का बवाल

गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के खरौन्धि थाना क्षेत्र मे उस समय हंगामा हो गया जब एक सरकारी शिक्षक को ग्रामीणों ने एक घर में बंधक बना दिया. दरअसल शिक्षक एक महिला के साथ अकेले गुफ्तगु कर रहा था जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया है. गौरतलब है कि गढ़वा जिले के खरौंधी थाना क्षेत्र के उमवि सुंडी के शिक्षक नगीना राम को उसी गांव की एक महिला के साथ घर के एक कमरे में रहते हुए पाए जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए घर में बंद कर दिया था. हंगामा बढ़ता देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और हंगामा शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की एक नहीं सुनी.
जब थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी दल बल के साथ ग्रामीणों द्वारा एक घर में बंधक बनाए गए शिक्षक को थाने ले जाने लगे तो ग्रामीणों व महिलाओं ने पुलिस वैन को रोक दिया और जमकर हंगामा किया. हंगामा करने के बाद ग्रामीणों ने भवनाथपुर-खरौंधी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद शिक्षक को ग्रामीणों को पुलिस के हवाले करना पड़ा, तब जाकर जाम हटाया गया.
इसी बीच थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह को मामले की जानकारी दी. इसके बाद भवनाथपुर इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, खरौंधी पुलिस, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनीकांत मौके पर पहुंचे. जब शिक्षक नगीना राम और फुलवंती देवी को दोबारा थाने ले जाया जा रहा था तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. महिलाएं और बच्चे पुलिस वाहन के सामने खड़े थे. लोग कह रहे थे कि शिक्षक के भाग्य का फैसला गांव करेगा. इस बीच पुलिस को काफी तनातनी का सामना करना पड़ा. अंत में पुलिस सुरक्षा कारणों से शिक्षक और फुलवंती देवी को थाने ले जाने में सफल रही.
मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि वे यहां शिक्षक के खिलाफ इसलिए प्रदर्शन कर रही हैं, क्योंकि उसने सारी हदें पार कर दी हैं. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि एक शिक्षक को ग्रामीणों ने एक महिला के घर में आपत्तिजनक हालत में पाया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक को बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि पुलिस जल्दी पहुंच गई और तत्परता दिखाते हुए उसे थाने ले गई. इससे पहले भी जब इस शिक्षक को पकड़ा गया था तो पंचायत भी हुई थी. इस संबंध मे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा की मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. पढ़ाई के माहौल मे जो विघ्न डालेगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कुमार
4+