देवघर(DEOGHAR):आज झारखंड स्थापना दिवस है.आज के दिन जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा.बिरसा मुंडा को नमन करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस जल,जंगल और जमीन की रक्षा की बिरसा मुंडा ने उसे झारखंड की हेमंत सरकार ने तबाह कर दिया. शिवराज सिंह ने कहा कि यह विधानसभा चुनाव झारखंड को बचाने के लिए है और लड़ाई माटी, बेटी और रोटी की हिफाजत करने के लिए है.
वोट बैंक के कारण इंडी गठबंधन के लोग घुसपैठियों को पनाह दे रही है
संताल परगना के सभी 18 सीट पर मतदान 20 नवंबर को है. संताल परगना इंडी गठबंधन का गढ़ माना जाता है. इस क्षेत्र से फतह करने के लिए बीजेपी घुसपैठियों को मुद्दा बना कर चुनाव लड़ रही है. शुरू से ही संताल परगना की डेमोग्राफी चेंज का मुद्दा बीजेपी के प्रमुख नेता शुरू से उठा रहे हैं.13 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी सभा में यह मुद्दा उठाया था. केंद्रीय मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने भी यह मुद्दा जोरों से उठा रहे हैं. शिवराज सिंह ने बताया कि संताल परगना में इंडी गठबंधन के नेताओ ने घुसपैठियों को पनाह दे रहे है. अवैध तरीके से हेमंत सरकार ने सभी घुसपैठियों का आधार, राशन और वोटर कार्ड बनवा कर अपना वोट बैंक बना ली है.
पढ़ें शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा
शिवराज सिंह ने कहा कि झामुमो और कांग्रेस के खतरनाक मंसूबे इसी बात से जाहिर होती है कि कांग्रेस झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने एक बयान दिया कि सरकार बनने पर घुसपैठियों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे. इसके बयान पर बोलते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि इससे साबित होता है कि यहां घुसपैठिए है. विदेशी लोगो को पनाह देना देशद्रोह है. शिवराज सिंह ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मीर के बयान का जवाब मांगा है. शिवराज सिंह ने कहा कि ये तीनो कांग्रेस नेताओं के सहमत से ही मीर ने बयान दिया है. शिवराज सिंह ने कहा कि संताल परगना में घुसपैठियों की वजह से आदिवासी समाज की संख्या घट रही है. घुसपैठियों ने आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते तो है उनकी जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है. शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनते ही घुसपैठियों की पहचान कर सबको बाहर निकाला जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन की सोच देशभक्ति नही देश विरोधी है. इसलिए कांग्रेस और झामुमो से सावधान रहने की जरूरत है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+