रांची (RANCHI): झारखंड में राहुल गांधी ने पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी NDA के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी और इंडी गठबंधन की कमान राहुल गांधी संभाल कर लगातार चुनावी सभा कर इंडिया के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने बेरमो और महगामा में चुनावी सभा को संबोधित किया है. गोड्डा के महगामा में दीपिका पांडे सिंह के पक्ष में चुनावी सभा किया है. इस दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है.
राहुल गांधी ने मंच से कहा कि कांग्रेस और पूरी इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है. एक तरफ बाबा साहब द्वारा लिखे गए संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस कर रही है तो दूसरी तरफ इस संविधान को भाजपा और आरएसएस ख़त्म करने में लगी है. उन्होंने कहा कि देश कैसे चलेगा यह संविधान से तय होता है. लेकिन एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो इसे ख़त्म करने में लगे हैं. अगर प्रधानमंत्री मोदी इस किताब को पढ़ लेते तो देश को ऊंचाई पर ले जाते. लेकिन वह तो गरीब और देश के लोगों से कम प्यार करते है. अरबपतियों का कर्जा माफ़ किया जा रहा है और गरीबों को मरने के लिए छोड़ दिया गया. मोदी जी अडानी और अंबानी के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
भाजपा को आदिवासी और मूलवासी से कोई लेना देना नहीं है. इन लोगों की नजर झारखंड के जंगल और पहाड़ पर है. यहां की जमीं को लूट कर अडानी को देने की तैयारी है. लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. इस संविधान से मिले अधिकार के जरिये इस लड़ाई को जनता के बिच लड़ कर ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+