साहिबगंज(SAHIBGANJ): झारखंड विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प हो चुका है. इस बार बीजेपी और इंडिया गठबंधन किसी भी किमत पर जीत अपने नाम करना चाहता है. यही वजह है कि पूरे देश की राजनीति इन दिनों झारखंड पर केंद्रित हो गई है. एक तरफ जहां बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, तो वहीं कांग्रेस के राहुल गांधी मल्लिकार्जून खड़गे ने अपने अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने झारखंड पहुंचे, तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सह बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ 18 नवंबर यानी आज एक दिवसीय साहिबगंज दौरे पर रहेंगे.
योगी आदित्यनाथ बीजेपी प्रत्याशी अंनत ओझा के पक्ष में मांगेंगे वोट
आपको बताये कि सीएम योगी आदित्यनाथ साहिबगंज जिले के राजमहल विधानसभा क्षेत्र के मुंडली मैदान में विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजमहल सीट के बीजेपी प्रत्याशी अंनत ओझा के पक्ष में वोट मांगेंगे.
योगी आदित्यनाथ के दौरे से लोगों में उत्साह
सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से पहले हिंदू सनातनियों में बेहद उत्साह और बंगलादेशी घुसपैठियों में खलबली मच गया है. जिसकी जानकारी राजमहल के बीजेपी प्रत्याशी अंनत ओझा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया है.
4+