Election Result: कल्पना के जलवा के आगे मोदी - शाह की जोड़ी फेल ! इंडिया गठबंधन जीत के सबसे बड़े किरदार की सभी तरफ चर्चा

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं. जहां झारखंड में जेएमएम और इंडी गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा दिखा दिया है.झारखंड में हेमंत सोरेन ने इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार होगा जब किसी पार्टी की लगातार राज्य में दूसरी बार सरकार बनेगी.हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम बनने जा रहे हैं. झारखंड की जनता ने एक बार फिर से हेमंत सोरेन को जीत का ताज पहनाया है.
कल्पना के जलबा के आगे मोदी - शाह की जोड़ी फेल !
वहीं जीत को अगर सही मायने में कहा जाए तो कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन की जोड़ी ने साकार किया है. जिस तरह से कल्पना सोरेन इंडी गठबंधन के लिए स्टार प्रचारक बनकर उभरी है, उसके आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी भी फेल हो गई है.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब से झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हुई थी तब से ही बीजेपी के बड़े-बड़े नेता पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक झारखंड का फेरा लगा रहे थे, लेकिन कल्पना सोरेन ने भी दिखा दिया कि जब एक महिला अपने पति के पीछे खड़ी होती है तो फिर उसे दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती है.जिस तरीके से कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन के लिए नाव की खेवैया बनकर सामने आई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि नारी के आगे किसी की भी नहीं चलती है.
जेएमएम की जीत को लेकर मईयां सम्मान योजना को भी फेक्टर माना जा रहा है
वही दूसरी ओर झारखंड सरकार की ओर से मईयां सम्मान योजना को भी एक्स फेक्टर माना जा रहा है. इस चुनाव में जिस तरह से जेएमएम की प्रचंड जीत हुई है और बीजेपी को करारी हार मिली है उसको देखते हुए लोग क़यास लगा रहे हैं कि मइयां सम्मान योजना ने भी आधी आबादी को काफी प्रभावित किया और हेमंत सोरेन की दोबारा सरकार बनने के सपने को साकार किया है.बीजेपी की ओर से भले ही गोगो दीदी योजना की शुरुआत और घोषणा की गई लेकिन झारखंड की जनता उनके प्रलोभन में नहीं आई, और हेमंत सोरेन को ही दोबारा, हेमंत सीएम बनने का मौका दिया है.
झारखंड की जनता ने एनडीए गठबंधन को नकारा है
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी को प्रभु श्री राम और हनुमान की उपाधि दी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि जो भी पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं उसको अमित शाह साकार करके दिखाते हैं लेकिन झारखंड की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी के जलवे को फीका कर दिया और यह दिखा दिया कि बाहरी लोगों की यहां कोई जरूरत नहीं है, फिर से हेमन्त सोरेन के सिर सीएम का ताज सजने वाला है. पूरे झारखंड में इसको लेकर जश्न का माहौल है.वही कल्पना सोरेन और हेमन्त सोरेन की जोड़ी की भी काफी चर्चा हो रही है.
4+