झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, पहले रुझान में भाजपा आगे

रांची(RANCHI): झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. आज झारखंड की सत्ता पर कौन राज करेगा इस बात का फ़ैसला हो जाएगा. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 41 है. गिनती के शुरुआती रुझान में एनडीए गठबंधन आगे है. इंडिया गठबंधन पीछे चल रही है. भाजपा 18 सीटों पर तो झामुमो को 7 सीटों पर बढ़त मिली है. झारखंड में दो चरणों में 13 व 20 नवंबर को 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हुए हैं. इस बार 68% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया.
4+