TNP DESK: बादाम से लेकर सीड्स तक कई ऐसे सुपर फूड्स होते हैं जो सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.लेकिन क्या आपने कभी मखाने के फायदे के बारे में जाना है. मखाना एक बहुत ही कमाल का सुपर फूड है. आजकल स्नैक्स के रूप में मखाना सिलेब्रटियों की भी पहली पसंद हो गई है. मखाने कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. अगर आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल, सोडियम और प्रोटीन की कमी है तो आप मखाने का सेवन कर सकते हैं. अब आईए जानते हैं कि यह पुरुषों के लिए किस तरीके से फायदेमंद होता है
1. मखाने में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन पाया जाता है. इसीलिए कहा जाता है कि अगर मखाने का सेवन रोज उचित मात्रा में किया जाए तो यह मसल्स को भी स्ट्रांग बनता है. इसीलिए अगर कोई पुरुष वर्कआउट करते हैं तो उन्हें वर्कआउट से पहले या उसके बाद में किसी भी समय मखाने का सेवन जरूर करना चाहिए.
2. रिसर्च में पाया गया है कि मखाने में जिंक भरपूर मात्रा में होता है. जिंक की कमी से पुरुषों की यौन सेहत पर बुरा असर पड़ता है. जिंक की कमी से स्पर्म काउंट में भी कमी होती है इसीलिए एक्सपर्ट का मानना है कि अगर कोई पुरुष डेली मखाने का सेवन करते हैं तो इससे उनका टेस्टोस्टेरोन लेवल सही रहता है.
3. मखाने में मैग्नीशियम भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. रिसर्च में बताया गया है कि हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए मैग्नीशियम काफी जरूरी होता है. अगर कोई पुरुष हार्ट की समस्या से ग्रसित है तो उसे अपने डेली रूटीन में मखाने का सेवन जरूर करना चाहिए.
4. मखाना डायबिटीज के मरीजों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें लो ग्लिसमिक इंडेक्स होता है जो डायबिटीज को कंट्रोल करता है.
5. अगर आप बढ़ते वेट से परेशान है तो ऐसे में मखाने का सेवन आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि इसमें कम कैलोरी और फाइबर अधिक होता है. इसीलिए अगर आप मखाना को स्नैक्स के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके खाने की क्रेविंग को दूर करता है.और फिर इसके पोषण वेट लॉस में मददगार होते हैं
4+