टीएनपी डेस्क: अगर आपकी आंखों पर भी हाई पावर का चश्मा लगा है और आप को हर काम करने के लिए अपने चश्मे की जरूरत पड़ती है तो फिर आप खुश हो जाइए. क्योंकि, बहुत ही जल्द आप अपने आंखों पर चढ़े इस चश्मे को हटा सकते हैं. बाजार में जल्द ही एक ऐसी आई ड्रॉप आने वाली है, जिसके इस्तेमाल से आपको बार बार चश्मा लगाने की झंझट से राहत मिलेगी. इस नए आई ड्रॉप को भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी भी मिल गई है. दरअसल, प्रेसबिओपिया के इलाज के लिए एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स, मुंबई ने ‘प्रेस्वू आई ड्रॉप्स’ (Presvu) विकसित की है. इस ड्रॉप को लेकर दावा किया गया है कि, चश्मे से छुटकारा मिलने के साथ साथ यह आंखों को भी काफी फायदा पहुंचाएगा. यह दवा भारत में ही बनाई गई है.
15 मिनट में शुरू कर देगी काम
इस आई ड्रॉप की बात करें तो ये ड्रॉप ‘प्रेसबायोपिया’ का इलाज पुतलियों के आकार को कम कर करती है. इसकी एक ड्रॉप डालने से यह अपना काम 15 मिनट में शुरू कर देगी और 6 घंटे तक अपना असर दिखाएगी. वहीं, ड्रॉप की पहली बूंद को डालने के तीन घंटे बाद दुबारा दूसरा ड्रॉप डाल सकते हैं, जिसका असर काफी देर तक होगा. वहीं, निकट दृष्टि दोष के लिए अब तक कॉन्टेक्ट लेंस, चश्मा या फिर कुछ तरह के सर्जरी के अलावा इस समस्या के लिए कोई भी दवा से जुड़ा निवारण नहीं था. ऐसे में ये दवा निकट दृष्टि दोष में काफी मददगार साबित होने वाली है. इसकी मदद से प्रेसबिओपिया से पीड़ित मरीजों को पढ़ते वक्त चश्मा लगाने से राहत मिलेगी.
क्या होता है ‘प्रेसबायोपिया’
बता दें कि, आंख के कमजोर होने की कंडीशन को ‘प्रेसबायोपिया’ कहते हैं, जो अपना असर उम्र के बढ़ने के साथ साथ दिखाती है. इसमें मरीज को पास की चीजें धुंधली या बिल्कुल भी दिखाई नहीं देती है. यह स्थिति आम तौर पर 40 की उम्र में होता है और 60 की उम्र तक ज्यादा बिगड़ जाता है. लेकिन आज के समय में इस बीमारी से युवा भी ग्रसित है. इससे पीड़ित मरीजों को सामने की चीजें देखने या फिर पढ़ने में दिक्कत होती है. उन्हें अक्सर छोटे छोटे प्रिन्ट में लिखे हुए शब्दों को पढ़ने में कठिनाई होती है. साथ ही इसके कारण सिर दर्द, आंखों में जलन जैसी समस्या भी होने लगती है. दुनिया भर में प्रेसबिओपिया से लगभग 1 बिलियन लोग प्रभावित होते हैं.
आई ड्रॉप की कीमत
प्रेस्वू आई ड्रॉप की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आम लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए रखी गई है. प्रेस्वू की कीमत मात्र 350 रुपये रखी गई है ताकि आम जनता भी इसका लाभ उठा सकें. इस ड्रॉप को इस साल के अक्टूबर महीने में मार्केट में उतार दिया जाएगा. लेकिन मरीज इस ड्रॉप को डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन की मदद से ही खरीद सकेंगे.
4+