टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बदलते मौसम के साथ हमारी त्वचा में भी कई तरह के बदलाव आते हैं. जहां बढ़ते ठंड के साथ हमारी स्किन ड्राई और रफ हो जाती है, वहीं गर्मी की शुरुआत होते ही हमारी स्किन डिहाइड्रेट होने के साथ-साथ अपनी चमक भी खो देती है. अब मौसम बदल रहा है, धीरे-धीरे ठंड कम हो रही है और गर्मी का एहसास होना शुरू हो चुका है. ऐसे में हमें अपने त्वचा को हाइड्रेटेड और सुरक्षित रखने की जरूरत है. ऐसा करने के लिए आपको कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा. आप घर बैठे ही अपने समर स्किन रूटीन को मेंटेन कर सकते हैं. और इसके लिए आपको वीगन प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना है. कैसे, तो चलिए जानते हैं.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल हमारे स्किन के लिए कितना चमत्कारी चीज है, ये तो सभी को पता है. गर्मी के दिनों में लोगों को हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या होती है. इससे बचाव के लिए एलोवेरा का रेगुलर इस्तेमाल करना सही रहता है. एलोवेरा जेल स्किन की रंगत को सुधारने में मदद करता है. ये नए स्किन सेल्स के प्रोडक्शन में भी मददगार होता है. इसे लगाने से स्किन हाइड्रेटेड और हेल्दी रहती है.
दही
दही तो हर घर में हमेशा उपलब्ध होता है. दही जितना हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है उतना ही हमारे स्किन के लिए भी अच्छा होता है. दही में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड रहती है. दही के मसाज से आपकी स्किन कभी भी ड्राई और रफ नहीं होगी.
पपीता
पपीता में विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह हमारे स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है. पपीता को फेस पैक या बॉडी स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इतना ही नहीं, पपीता को डाइट में भी शामिल किया जा सकता है. स्किन को कोमल और चमकदार बनाने में यह काफी मदद करता है.
शहद
शहद में मॉइश्चर होता है. इसमें मॉइश्चराइजिंग और ब्लीचिंग गुण होते हैं. गर्मी के दिनों में स्किन टैनिंग की परेशानी को इससे दूर किया जा सकता है. या आपके स्किन में किसी दाग धब्बे को भी दूर करने में शहद काफी अच्छा होता है. इसके लिए आप स्किन में शहद की पतली लेयर लगा कर, उसके सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो सकते हैं.
4+