टीएनपी डेस्क : मार्केट में नई चीजें आने पर हर कोई उसे इस्तेमाल करना चाहता है और करें भी क्यों न? टीवी विज्ञापनों में लोगों को आकर्षित करने के लिए जिस तरह से विज्ञापन दिखाए जाते हैं, उसे देख कर फिर कौन समान न खरीदें. अब जैसे कि लॉरियल शैम्पू ही ले लीजिए. विज्ञापन में सिर्फ एक्टर ऐश्वर्या राय द्वारा इस शैम्पू को इस्तेमाल करता हुआ देख कई सारे लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. वैसे ही ओरल हाइजीन के लिए एक नया प्रोडक्ट मार्केट में आया है, माउथ वॉश, जिसका प्रचार प्रसार भी सेलिब्रिटीज द्वारा करने पर लोग इसका इस्तेमाल बिना सोचे समझे करने लगे. दिनबदिन इसकी मांग भी बढ़ती जा रही है. मुंह को फ्रेश रखने के लिए लोग इसका इस्तेमाल भी खूब कर रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि चुटकियों में ओरल हाइजीन देने वाले इस माउथ वॉश से कैंसर होने का खतरा भी होता है.
माउथ वॉश में अधिक मात्रा में होता है अल्कोहल व फ्लोराइड
माउथ वॉश का इस्तेमाल मुंह की बदबू को दूर करने व दांतों के सड़न को रोकने के लिए लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. कई लोग तो इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर कि सलाह लिए भी करते हैं. लेकिन अधिक मात्रा में अल्कोहल व फ्लोराइड मौजूद होने के कारण माउथ वॉश आपके हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है. वहीं, कई रिसर्च में ये बताया गया है कि दिन में 3 बार लगातार माउथ वॉश का इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. लगातार 3 महीनों तक इसका इस्तेमाल करने से फ्यूसोबैक्टीरियम न्यूक्लियेटम और स्ट्रेप्टोकोकस एंजिनोसस दो बैक्टीरिया मुंह में बढ़ जाते हैं और गले के कैंसर का कारण बनते हैं.
माउथ वॉश इस्तेमाल करने के साइड इफ़ेक्ट्स
मुंह में अल्सर होना : माउथ वॉश में सोडियम लॉरिल सल्फेट होने के कारण यह मुंह में जलन और दर्द की समस्या का कारण बन सकता है. यह मुंह में अल्सर होने की संभावना को भी बढ़ा देता है. माउथ वॉश का ज्यादा इस्तेमाल भी आपके मुंह को सेंसिटिव बना देता है.
हो सकती है ड्राइ माउथ की प्रॉब्लेम : माउथ वॉश से जेरोस्टोमिया यानि ड्राइ माउथ की समस्या भी हो सकती है. इसमें आपका मुंह और जीभ सूखने लगता है क्योंकि माउथ वॉश के ज्यादा इस्तेमाल से लार बनाने वाली ग्लैंड्स सही मात्रा में लार नहीं बनाती है, और जेरोस्टोमिया कि स्तिथि हो जाती है.
दांतों में हो सकती है स्टेंस : एक रिसर्च में बताया गया है कि माउथ वॉश के ज्यादा इस्तेमाल से दांतों में स्टेंस भी हो सकते हैं. माउथ वॉश में क्लोरहेक्सिडाइन व इसके चमकीले रंग में होने के कारण दांतों में दाग भी हो सकते हैं.
विकल्प
जरूरी नहीं कि आप ओरल हाइजीन के लिए माउथ वॉश का ही इस्तेमाल करें. माउथ को फ्रेश रखने के लिए आप माउथ वॉश की जगह दिन में 2 बार ब्रश कर ओरल हाइजीन का ख्याल रख सकते है, जो माउथ वॉश से कई ज्यादा गुण आपके लिए लाभकारी होगा. और अगर आपको माउथ वॉश का इस्तेमाल करना भी है तो आप बिना अल्कोहल या कम अल्कोहल वाले माउथ वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं.
4+