अगर आप भी कबूतरों को दे रहे हैं दाना तो हो जाएं सावधान! वरना आपको हो सकती है दम्मा की खतरनाक बीमारी

हमअक्सर अपने घरों और छतों पर कबूतरों की गुटुर गू सुनते हैं. कबूतर कभी हमारी खिड़की पर आकर बैठते हैं तो कभी हमारे छत पर. और फिर लोग कबूतरों को दाना भी खिलते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कबूतरों का हमारे आसपास रहना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकता है. दरअसल कबूतर के बीट आपके फेफड़ों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है. खासकर दम्मा के मरीज के लिए कबूतरों का आस पास रहना काफी खतरनाक हो सकता है. जी हां कबूतरों की बीट में मौजूद फंगस और बैक्टीरिया गंभीर बीमारियों के कारण बन सकते हैं.

अगर आप भी कबूतरों को दे रहे हैं दाना तो हो जाएं सावधान! वरना आपको हो सकती है दम्मा की खतरनाक बीमारी