Health Tips: बेलपत्र शिव जी को काफी प्रिय होता है. लोग भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें बेल पत्र अर्पित कर खुश करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बेलपत्र हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. बेलपत्र में कई ऐसे आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं जो शरीर में मौजूद कई बीमारियों को खत्म करने में मददगार होता है. तो आईए जानते हैं कि बेलपत्र किन-किन रोगों में फायदेमंद है और इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.
1.बेलपत्र खून को साफ करने का काम करता है. अगर आपका खून गंदा है तो आप बेलपत्र का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए बेलपत्र के पत्तियों को पानी में डालकर उबालने और फिर इसे छानकर शहद के साथ मिलाकर पी ले. इसे पीने से आपका खून एकदम साफ हो जाएगा.
2. आजकल लोग बाल झड़ने की समस्या से काफी परेशान होते हैं. ऐसे में बेलपत्र को उबालकर इसका पानी छान कर रख ले और इसके बाद इस पानी से अपने बाल को धोए. इससे आपके बाल मजबूत होंगे और जल्दी ही बालों का झड़ना कम हो जाएगा.
3. कई बार पेट की गर्मी के कारण लोगों के मुंह में छाला हो जाता है. इससे उन्हें खाने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में आप बेलपत्र को पानी में उबालकर इसके पानी को ठंडा करके उसे कुल्ला करें. ऐसा करने से आपके मुंह का छाला एकदम सही हो जाएगा.
4. गर्मी के दिनों में लोगों को काफी खुजली होती है. खुजली की समस्या से निजात पाने के लिए बेलपत्र काफी असरकारक होता है. इसके लिए आप बेलपत्र का रस निकालकर उसमें जीरा डालकर पी ले. ऐसा करने से आपको खुजली की समस्या से तुरंत निजात मिलेगा.
5. अगर किसी को हाय फीवर है और ऐसे में आप दवाई नहीं लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप बेलपत्र का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. काढ़ा पीने से आपका बुखार तुरंत ठीक हो जायेगा.
6.बेलपत्र पाचनतंत्र को मजबूत बनाता है. साथ ही इसका रस पीने से कब्ज़ की समस्या दूर होती है और पेट साफ़ होता है.
4+