Health: तापमान के असामन्य बदलाव से एलर्जी का बढ़ा खतरा, तापमान बढ़ने से डेंगू मच्छर मचा सकता है कोहराम

TNP DESK- सर्दियों का मौसम अब धीरे-धीरे खत्म होने जा रहा है. यू कहे कि लगभग खत्म हो ही गया है. सुबह और शाम के समय सिर्फ हल्की ठंड महसूस होती है लेकिन दोपहर के समय लोगों को अब गर्मी का एहसास होने लगा है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखे जा रहे हैं. बदलते तापमान के कारण कई लोगों में सर्दी, खांसी, एलर्जी और बुखार की समस्या देखी जा रही है. जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है वह जल्दी बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं. ऐसे में आपको बदलते मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
तापमान बढ़ने से डेंगू मच्छर मचा सकता है कोहराम
वहीं तापमान बढ़ने से मच्छरों की तादाद भी बढ़ने लगती है. डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए इन बदलते मौसम में आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरतें. डेंगू मच्छर से सावधानी बरतने के लिए अपने घर के आसपास गंदगी ना फैलने दे. क्योंकि अगर गंदगी होगी तो वहां मच्छर पनप सकते हैं. पानी के बर्तन और टंकियों को ढक कर रखें. नल के आसपास पानी जमा नहीं होने दे. साथ ही आसपास के जगहों को रेगुलर बेसिस पर साफ करें और आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें.
बदलते मौसम में सर्दी जुकाम और एलर्जी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
बदलते मौसम में खुद को बीमारियों से दूर रखने के लिए आप पौष्टिक आहार को अपने डाइट में शामिल करें. फल और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करे.
तापमान में जैसे ही थोड़ी सी बढ़ोतरी होती है लोग तुरंत में गर्म कपड़े पहनना छोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि सुबह और शाम को ठंड होती है इसीलिए आप हल्के वार्म कपड़े पहने.
पानी हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी होता है यह हमें हाइड्रेट रखता है. इसीलिए बीमारियों को दूर रखने के लिए और अपने आप को हाइड्रेट रखने के लिए सही मात्रा में पानी पिए.
इसके साथ ही नींद भी सेहत के लिए बेहद जरूरी होता है तो अच्छी नींद लेने की कोशिश करें. ताकि आप और आपका शरीर बीमारियों से लड़ने की क्षमता रख सके.
4+