पूर्व विधायक लंबोदर महतो की बिगड़ी तबीयत, चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

रांची (RANCHI) : गोमिया के पूर्व विधायक व आजसू पार्टी के संस्थापक सदस्य लंबोदर महतो की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. उनके खराब स्वास्थ्य की जानकारी मिलने के बाद आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो समेत कई आजसू नेताओं ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
बताते चलें कि लंबोदर महतो आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हैं. 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान गोमिया सीट पर उन्हें झामुमो प्रत्याशी और मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने हराया था. लंबा राजनीतिक अनुभव रखने वाले लंबोदर महतो आजसू पार्टी के थिंक टैंक और सुदेश महतो के करीबी नेता माने जाते हैं.
4+