टीएनपी डेस्क: आजकल लोग जिस तरह से अन्य बीमारियों से परेशान हैं वैसे ही कई लोगों को फैटी लीवर की भी समस्या हो रही है. कुछ केस स्टडीज से पता चला है कि कम उम्र के लोग भी अब फैटी लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं. फैटी लीवर की समस्या का पता अगर समय रहते चल जाए तो इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. लेकिन अगर इसमें देरी होती है तो यह कई तरह की खतरनाक बीमारियों को जन्म देता है. ऐसे में बाबा रामदेव ने लिवर को हेल्दी रखने के बेहतरीन उपाय बताए हैं आईए जानते हैं विस्तार से......
अगर लीवर में किसी भी तरीके की कोई समस्या होती है तो इसके सामान्य लक्षण हमें दिखाई देने लगते हैं. आप इन लक्षणों से पहचान सकते हैं कि आपके लवर में समस्या है या नहीं.....
1. अगर आपका खाना पानी ठीक से नहीं पचता है और अक्सर पेट में दर्द रहता है यानी कि अगर आपको पाचन संबंधी समस्या हो रही है तो आपके लीवर में कुछ ना कुछ समस्या जरूर है.
2. अगर आपके मुंह से बदबू आता है और आंखों के नीचे काले धब्बे दिखाई देते हैं तो यह भी लीवर की समस्या का एक सामान्य लक्षण है.
3. इसके साथ ही त्वचा पर सफेद धब्बे, पेशाब या मल का गहरा रंग यह भी लीवर की समस्या का एक सामान्य लक्षण है.
लिवर में इस तरह की समस्या क्यों होती है
आज कल की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने खान-पान का सही से ध्यान नहीं रखते हैं. आजकल लोग अक्सर ज्यादा तला भुना खाना, मसालेदार खाना, फैटी फूड जंक फूड, एल्कोहल इन सभी चीजों का सेवन करते हैं जो लिवर में समस्या का एक मुख्य कारण होता है. अगर फैटी लीवर का समय रहते इलाज न किया जाए तो यह कई तरह की गंभीर बीमारियों को जन्म देता है. बाबा रामदेव ने फैटी लीवर की समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताएं हैं बाबा रामदेव ने कुछ योगासन भी बताया है जिसे नियमित रूप से करके आप फैटी लीवर की समस्या से निजात पा सकते हैं.
लीवर की समस्या से कैसे पाएं छुटकारा
1. फैटी लीवर की समस्या को दूर करने के लिए आप ताड़ासन, वृक्षासन और भुजंगासन योग कर सकते हैं. इन तीनों योग को करने से आप लीवर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
2. योग के अलावा बाबा रामदेव ने कुछ आयुर्वेदिक उपाय भी बताए हैं जिससे फैटी लीवर की समस्या को दूर किया जा सकता है.
3. बाबा रामदेव के अनुसार अगर आप लीवर की समस्या से परेशान है तो आप लौकी के जूस का सेवन करें. लौकी पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है. इसके साथ ही इसमें डिटॉक्सिफाई होता है जो शरीर से गंदे पदार्थों को बाहर निकलता है और लीवर को मजबूत बनाता है.
4. बाबा रामदेव बताते हैं की लौकी का जूस बनाने के लिए पहले लौकी को क्रश करके उसका रस निकाल लें. इसके बाद एक कढ़ाई में सबसे पहले दो चम्मच गाय की घी डालें, इसे थोड़ा गर्म करके इसमें हींग, जीरा, अजवाइन, अदरक, लहसुन और प्याज डालकर फ्राई करें. इसके बाद लौकी के जूस को इसमें डाल के पाक ले फिर से ठंडा करने के बाद पिए. यह आपके लवर के लिए काफी फायदेमंद होगा.
5. इसके साथ ही अगर आप लीवर की समस्या से परेशान हैं तो आप त्रिफला, नीम की पत्ती, मेथी के बीज इन सभी चीजों का सेवन कर सकते हैं.
नोट: कभी भी इन चीजों पर अमल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह ले
4+