टीएनपी डेस्क(TNP DESK):प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. जो फैंस के लिए काफी खास होनेवाला है. ये फिल्म रामायण पर आधारित है. ये फिल्म लंबे से विवादों में थी. लेकिन एक बार फिर ये फिल्म मेकर्स के एक ऐलान के बाद चर्चा में बनी हुई है.
आदिपुरुष फिल्म मेकर्स का बड़ा ऐलान
आदिपुरुष फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्म भगवान श्रीराम की कहानी को दर्शाया गया है. मेकर्स ने रिलीज होने से पहले एक बड़ा फैसला किया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रखी जायेगी. ये सीट भगवान वीर हनुमान के लिए होगा.
हर थियेटर में एक सीट हनुमान जी को रहेगा समर्पित
भगवान वीर हनुमान शिरोमणि बलवान होने के साथ शिरोमणि भक्त भी कहलाते हैं. हनुमान जी भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं. वेद पुराणों में भी इस बात का जिक्र किया गया है. वो हमेशा श्रीराम के चरणों में विराजमान रहते हैं. भगवान श्रीराम को भी हनुमान बहुत प्यारे हैं. भगवान श्रीराम जहां भी होते हैं, जहां भी उनके नाम की चर्चा होती है, वहां हनुमानजी जरूर मौजूद होते हैं. इसी को देखते हुए हर थिएटर में एक सीट खाली रखी जाएगी. ताकि हनुमान जी फिल्म को देख सके.
500 करोड़ की बजटवाली फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमायें 400 करोड़
आदिपुरुष फिल्म में भगवान श्री राम की गाथा को दिखाया गया है. इस दौरान हनुमान जी जरूर वहां मौजूद होकर भगवान श्रीराम को देखेंगे. यही वजह है कि आदिपुरुष के मेकर्स ने हर थिएटर में एक सीट खाली रखने की पहल की है. सीट भगवान श्री हनुमान को डेडिकेट की जाएगी. ये बड़े बजट की फिल्म है. जिसने अपने रिलीज से पहले ही 400 करोड़ रुपए कमा लिये है. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है.
4+