टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मुंबई को माया नगरी कहा जाता है. यहां रोजाना लाखों लोग अपने सपने को आंखों में भरकर और कई आशाएं लेकर ट्रेन या बस के सहारे यहां पहुंचते हैं. जिसमें से कई लोग तो यहां की भागमभाग भरी जिंदगी में गुम हो जाते हैं और छोटा-मोटा काम करके ही संतोष कर लेते हैं. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने सपनों के लिए उसके पीछे भागते हैं और न जाने कितनी मेहनत करते हैं, इन्हीं में से एक नाम पंचायत 3 के सचिव जी का है अरे वही सचिव जी जिनके सर पर विधायक जी का हाथ है.
10 सालों से अपनी पहचान के लिए मेहनत कर रहे हैं विनोद सूर्यवंशी
इंडिया की सबसे बेस्ट वेब सीरीज में से एक पंचायत लगभग सभी लोगों ने देखी होगी और सभी लोग इसे पसंद भी करते हैं.पंचायत का पहला सीजन आया था तब ही इसके सारे एपिसोड में लोगों के दिल में जगह बना ली थी. इसके सचिव जी का अहम किरदार है, लेकिन पंचायत के तीसरे सीजन के आते-आते एक नए सचिव जी की एंट्री होती है जिनका रोल तो बहुत छोटा है लेकिन बहुत ही दमदार है. पंचायत 3 के नए सचिव जी का नाम विनोद सूर्यवंशी है.
पंचायत 3 के छोटे से रोल से मिली बड़ी पहचान
विनोद सूर्यवंशी पिछले 10 सालों से अपने कामयाबी के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक पहचान नहीं मिली थी, उन्होंने न जाने कई वेब सीरीज और कई फिल्मों और ऐड फिल्म में काम किया लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिली. जिसके वह हकदार थे. लेकिन पंचायत 3 के नए सचिव के रूप में उन्हें अब पहचान मिली है.लोग अब उन्हें सामने से पहचानने लगे हैं. विनोद सूर्यवंशी कहते हैं कि पहले उन्हें बताना पड़ता था कि उन्होंने किस वेब सीरीज और किस फिल्म में काम किया है, लेकिन जब से पंचायत 3 रिलीज हुई है तब से अब सामने से लोगों ने पहचानने लगे हैं, जो उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उनका कहना है कि आप जाकर उनके काम को पहचान मिली है अब वह अच्छा खासा कमा ले रहे हैं और अपनी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
4+