टीएनपी डेस्क(TNP DESK): साउथ के सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि की 2898 AD फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म लंबी समय से रिलीज होने की कगार पर है लेकिन अब तक रिलीज नहीं हुई है. वहीं दीपिका पादुकोण ने अब इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें प्रभास पावरफुल अंदाज में दिख रहे हैं. वहीं इसमें दीपिका पादुकोण और शहशाह अमिताभ बच्चन को भी जगह मिली है. आपको बताएं कि प्रभास की यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब इस फिल्म के रिलीज डेट भी रिविल हो गई है जिससे लोगों को आप बेसब्री से इसका इंतजार है.
10 जून को आएगा फिल्म का ट्रेलर
इस फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन है जो लंबे समय से इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 10 जून को आने वाला है.कल्कि अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है क्योंकि इसमें शहंशाह को बहुत ही दिलचस्प किरदार दिया गया है. इसमे अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. आपको बताएं कि कुछ दिन पहले ही इस फिल्म की छोटी से झलक दर्शकों को दिखाई गई थी जिसको देखकर दर्शकों का दिल खुश हो गया था.वह इस फिल्म का लोगों को इंतजार हैं.
कल्कि फिल्म में प्रभास ने 5 से 6 किरदारों को निभाया है
आपको बताएं कि इस फिल्म में प्रभास 5 से 6 किरदारों को निभाते हुए नजर आएंगी इसमें प्रभास ने भगवान श्री राम,भगवान श्री कृष्ण,भगवान विष्णु, कल्कि, भगवान बुद्ध और भैरव का किरदार निभाया है.वहीं दीपिका पादुकोण के करियर के लिए भी यह फिल्म काफी बड़ी साबित होगी, लेकिन दीपिका इस फिल्म में किस किरदार में नजर आयेंगी यह अब तक खुलासा नहीं हो पाया,क्योंकि उनके लुक से जुड़ी हुई कोई भी पोस्टर या फिर वीडियो सामने नहीं आए हैं लेकिन बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण को बहुत ही खास रोल दिया गया है वही बड़े स्क्रीन पर प्रभास और दीपिका पादुकोण को एक साथ देखने दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है.
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और कमल हसन भी फिल्म में दिख सकते हैं
आपको बताएं कि कल्कि की एक पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म है. जिसमें अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण प्रभास के अलावा साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और कमल हसन भी दिखाई दे सकते हैं. महेश बाबू ने इस फिल्म में भगवान विष्णु के किरदार को आवाज दिया है जिसको आप सुन सकते हैं. आपको बताएं कि यह फिल्म 27 जून को रिलीज होगी
4+