टीएनपीजेस्क(TNPDESK): अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फ़ोर्स का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चुका है. ट्रेलर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दे रहा है. यह फ़िल्म देशभक्ति और आर्मी से जुड़े जज्बों से रिलेटेड है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और वीर पहाड़िया नज़र आ रहे है. वहीं यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है. दरअसल फ़िल्म के नाम से ही ज़ाहिर है कि यह एक देश भक्ति फ़िल्म है. अक्षय कुमार आर्मी के जांबाज ऑफिसर है. तो वही, वीर पहाड़िया टैबी के रोल में दिख रहे है. वीर पहाड़िया के पत्नी का किरदार सारा अली खान निभा रही है.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
ट्रेलर देखने के बाद कहानी लगभग साफ़ है कि पाकिस्तान से बदला लेने के लिए अक्षय कुमार ऑफिसर के रोल में है, वहीं दुश्मनो से लड़ते-लड़ते वीर पहाड़िया लापता हो जाते है. जिसके इंतजार में पत्नी सारा अली खान गोद में लिए बच्चे के साथ पति की तलाश करने की कहानी हैं. लेकिन लापता ऑफिसर बाद में मिलता है या नहीं? ये फिल्म के अंत में देखने को मिलेगा. हालांकि फिल्म में कहानी थोड़ी सस्पेंस से भरी हुई है.
ट्रेलर रिलीज़ देखने के बाद फैंस काफी उत्सुक
हालांकि ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद फैंस काफी उत्सुक है. लेकिन, यह देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार की इस फ़िल्म की कमाई कितनी होगी, फिल्म दर्शको को कितना पसंद आएंगा. बता दें कि फिल्म स्काई फ़ोर्स को अभिषेक, अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया गया है.
4+