टीएनपीडेस्क(TNPDESK): क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की तलाक के अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल बिग बॉस-18 में नज़र आने वाले हैं. दरअसल बिग बॉस 18 कई कारणों से चर्चा में है, कंटेस्टेंट्स से लेकर गेस्ट तक ख़बरों में बने रहते है. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि कंटेस्टेंट्स वीकेंड के वार में दिखने वाले हैं.
ये क्रिकेटर भी होंगे शामिल
वहीं युजवेंद्र शो में अकेले नही बल्की, श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह के साथ नज़र आने वाले हैं. वहीं शो के मेकर्स की तरफ़ से अभी तक इन तीनों की एंट्री को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है.
वीकेंड के वार में दिखेंगे युजवेंद्र चहल
इधर, युजवेंद्र चहल की बात करें तो इन दिनों उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चे हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि धनश्री और युजवेंद्र जल्द ही तलाक़ लेने वाले हैं. हालांकि कपल्स ने इस ख़बर पर अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है.
युजवेंद्र चहल और धनश्री ने किया इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो
इन सबके बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इतना ही नहीं युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम से पत्नी धनश्री के साथ की फोटो भी डिलीट कर दी है. जिससे यह कहा जा सकता है कि जल्द ही दोनों तलाक ले सकते है.
4+