टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिंदी फिल्म जगत की खूबसूरत हीरो में से एक शशि कपूर काफी दमदार रोल के लिए जाने जाते रहे. शशि कपूर ने अपने फिल्मी कैरियर में हर तरह के किरदार निभाए. कपूर खानदान से जुड़े शशि कपूर ने कई हिट फिल्में दीं. शशि कपूर का जन्म 18 मार्च, 1938 को कोलकाता में हुआ था. वे पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे.उनका असली नाम बलबीर राज पृथ्वीराज कपूर था. फिल्मी खानदान से जुड़े होने के कारण शशि कपूर ने बचपन में ही 'आग' और 'आवारा' जैसी फिल्मों में राज कपूर के बाल किरदार को निभाया था. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वीराज कपूर आरंभ में थिएटर भी करते थे. शशि कपूर उनके साथ काम करने लगे, वहीं से उनके अंदर अभिनय की कला जागृत हुई. सबसे बड़ी खूबी शशि कपूर में यह थी कि वे किरदार के अनुरूप अपने को तुरंत ढाल लेते थे.
रोमांस से भरपूर ये सभी मशहूर फिल्में
शशि कपूर ने काफी फिल्मों में काम किया. उनके अभिनय को लगभग हर फिल्म में सराहा गया. कई फिल्मों में उन्होंने सेकंड लीड रोल भी निभाए. उन्होंने अपने समकालीन कई प्रमुख अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम किया. उन्होंने दर्जनों ऐसी फिल्मों में काम किया जो रोमांस से भरपूर थे. 'जब जब फूल खिले, शर्मीली, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार, सत्यम शिवम सुंदरम, सुहाग, गौतम गोविंदा, काला पत्थर, शान, अनाड़ी, प्रेम कहानी, मिस्टर रोमियो, त्रिशूल, क्रांति, उत्सव जैसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए. शशि कपूर ने फिल्म 'सिद्धार्थ' में काम किया. उसमें उन्होंने अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के साथ कई बोल्ड सीन दिए जिसको लेकर विवाद हुआ और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. दर्शकों को 'सत्यम शिवम सुंदरम' में भी बोल्ड सीन से थोड़ी हैरानी हुई.
2015 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित
शशि कपूर बॉलीवुड के कपूर परिवार से थे. जैसा कि हम जानते हैं उनके पिता पृथ्वीराज कपूर थिएटर आर्टिस्ट भी थे और फिल्मों में भी उन्होंने काम किया. शशि कपूर के बड़े भाई राज कपूर ग्रेट शोमैन कहलाए. राज कपूर के अलावा शम्मी कपूर भी एक बड़े कलाकार माने गए. शशि कपूर को 2015 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा भी उन्हें कई सम्मान मिले. उन्होंने जेनिफर केंडल से विवाह किया कहा जाता है कि पहली नजर में शशि कपूर को जेनिफर से बेइंतहा प्यार हो गया था और उसके बाद में विवाह बंधन में बंध गए.उनके चार बच्चे हुए. शशि कपूर कि आज जयंती है.उनके प्रशंसक और फिल्म जगत के लोग उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. शशि कपूर का निधन 2017 में हुआ.
4+