मनीष कश्यप के सरेंडर के साथ ही एक्टिव हुई तमिलनाडु पुलिस, तमिलनाडु ले जाने की तैयारी! देखिये इस विवाद की पूरी कहानी

लेकिन जब उसके खिलाफ कुर्की-जब्ती का वारंट जारी हो गया तब उसके सामने सरेंडर करने के सिवा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा था, अब देखना होगा कि उसके जमानत मिलती है या अभी कुछ दिन सलाखों के पीछे गुजारना पड़ता है, वैसे उसके कारण  काफी  संख्या में बिहारी मजदूरों ने तमिलनाडु छोड़ दिया और इसके कारण वहां की कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा, साफ है कि इस फर्जी वीडियो के खेल में नुकसान मजदूरों का भी हुआ और तमिलानाडु की कंपनियों को भी.  

मनीष कश्यप के सरेंडर के साथ ही एक्टिव हुई तमिलनाडु पुलिस, तमिलनाडु ले जाने की तैयारी! देखिये इस विवाद की पूरी कहानी