टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड में बहुत एक्टर्स हैं, जिनकी अपनी अलग-अलग पहचान है, लेकिन इन नाम में पंकज त्रिपाठी का नाम उन हस्तियों में शामिल है जो आज भी जमीन से जुड़े हुए कलाकारों हैं. पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग और देसी अंदाज के साथ सादा जीवन उनको सबसे अलग पंक्ति में खड़ा करता है.वही जब फिल्मों या वेब सीरीज की बारी आती है, तो उसमें वो अपनी जान डाल देते हैं, और उनकी दमदार एक्टिंग से वेब सीरीज हो या बॉलीवुड की फिल्में हिट कर जाती हैं.उनके नाम मात्र से ही ऑडियंस उनकी फिल्मों की ओर खींचे चले आते हैं. एक तरफ से माना जाए तो पंकज त्रिपाठी किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को हिट करने की मशीन है, लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई अटल बिहारी वाजपेई की बायोपिक पर बनी फिल्म 'मैं हूं अटल' कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया
आपको बताये कि इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेई की भूमिका निभाई है. लीड रोल में पंकज त्रिपाठी के साथ ही पीयूष मिश्रा, दयाशंकर पांडे और प्रमोद पाठक जैसे कलाकारों ने काम किया है, लेकिन पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया.आपको बताये कि मैं हूं अटल फिल्म का जब से ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हुआ था तब से ही ऑडियंस में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता थी, और यह फिल्म चर्चा में बनी हुई थी, जिसको देखकर कोई भी यह कह सकता था कि यह फिल्म दमदार हिट करेगी और इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनेगी, लेकिन जिस तरीके से फिल्म को शुरुआत में ही फेल देख रही है.
अब फिल्म में लगाए गए पैसे भी वापस निकालना मुश्किल दिख रहा है
वहीं अब फिल्म में लगाए गए पैसे भी वापस निकालना मुश्किल दिख रहा है. शुक्रवार को फिल्म थिएटर में रिलीज हो गई, क्रिटिक्स ने भी इसे बहुत मिल-जुले रेंडिग्स दिए. फिल्म के सामने कोई बड़ी फिल्म टक्कर देने के लिए नहीं थी, लेकिन पिर भी क्य वजह रही कि पिल्म को लोगों ने पसंद नहीं किया, और पहले दिन थिएटर में उस तरह की शुरुआत नहीं कर पाई जैसी उम्मीद की जा रही थी.देश के इतने बड़े और चर्चित राजनीतिक हस्तियों में शामिल अटल बिहारी वाजपेई की बायोपिक को लोगों ने क्यों पसद नहीं किया,ये सबसे बड़ा सवाल है. इस फिल्म ने पहले दिन एक करोड रुपए का कलेक्शन ही किया. यदि स्क्रीन काउंट और बजट की बात करे, तो ये फिल्म काफी बड़ी बजट की फिल्म नहीं है, लेकिन फिर भी लोगों को इससे बहुत उम्मीदे थी.पंकज त्रिपाठी की फिल्म लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब नहीं हो पाई.रवि यादव के डायरेक्टरशन में बनी फिल्म ऑडियंस को लुभा नहीं पा रही है. आपको बता दें कि रवि विरमानी ने फिल्म की कहानी लिखी है.
4+