टीएनपी डेस्क(TNP DESK):प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म हनुमान थियेटर्स में अपना धमाल मचा रही है, और जमकर कमाई कर रही है.इस फिल्म को भर भरकर जनता का प्यार मिल रहा है, यहीं वजह है कि अभी ये सिनेमाघरों में मजबूती के साथ खड़ी है, और लोगों को आने पर मजबूर कर रही है. 12 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म हनुमान तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्म है, लेकिन इसको हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है, जिसको लोग बहुत पसंद कर रहे है.
स्पेशल इफेक्ट्स और बीएफएक्स सुर्खियां बटोर रहे हैं
आपको बताये कि हनुमान फिल्म एक पैन इंडिया फिल्म है, इसे कई भाषा में रिलीज किया गया, लेकिन इसका ओरिजिनल वर्जन तेलुगू है. इस फिल्म में तेलुगू स्टार तेज सज्जा ने दमदार अभिनय किया है. वो लीड रोल में है.वहीं रिलीज से पहले ही इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू भी दिये थे.वहीं कम बजट वाली फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और बीएफएक्स जमकर सुर्खियां बटोर रही है.आपको बताये कि 30 करोड के बजट में बननेवाली फिल्म हनुमान लोगों के बीच चर्चा का बिषय बन चुकी है. एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके विजुअल 100 करोड़ में बनी फिल्म जितने इंप्रेसिव हैं.
हनुमान फिल्म की सफलता के बाद सीक्वल बनाने का ऐलान
वहीं इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हनुमान भक्तों को बड़ी खुशखबरी दी है, और डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने इसका सीक्वल बनाने का ऐलान किया है.आपको बताये कि डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कहा था कि यदि हनुमान फिल्म लोगों को पसंद आयेगी, तो वो प्राचीन देवताओं की शक्तियों पर आधारित एक एक सुपर हीरो यूनिवर्स खड़ा करने की योजना बना रहे है.
2025 के अंत तक थिएटर में आ जाएगी जय हनुमान फिल्म
वहीं डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम भक्तों को दुगुनी खुशी दी, और अगले फिल्म का टाइटल भी बताया, और कहा कि अगली फिल्म का टाईटल जय हनुमान रखा गया है.सीक्वल फिल्म की रिलीज डेट तो नहीं अनाउंस हुई है लेकिन 2025 के अंत तक थिएटर में आ जाएगी.
4+