टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आप अपने ज्ञान और समय पर उनके उपयोग से करोड़पति बन सकते हैं. यह कोई नई बात नहीं है. लेकिन इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. पर, एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपनी प्रतिभा की बदौलत थोड़े से समय में करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकते हैं. बस आपको आ जाना है सोनी टीवी के इस कार्यक्रम में.
29 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
जी हां, आपने सही समझा कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है. इसकी तैयारी चल रही है प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें ऑनलाइन सिस्टम का सहारा लेना होगा. 29 अप्रैल रात 9 बजे से इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. सोनी लिव ऐप के माध्यम से आप ऑनलाइन इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे अमिताभ बच्चन की आवाज में प्रश्न पूछे जाएंगे. अगर आप इसका जवाब दे देते हैं तो फिर आप अगले पायदान में पहुंचने के लिए अर्हता प्राप्त कर लेंगे.
रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको अपने संबंध में पूरी जानकारी सही सही तरीके से देनी होगी. तो फिर हो जाइए आप तैयार. करोड़पति बनने का बड़ा अफसर आ रहा है. कौन बनेगा करोड़पति का यह 15वां सीजन होगा जिसे बिग बी यानी अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाले इस मेगा शो में देशभर से प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं. केबीसी का 14 मई सीजन पिछले दिसंबर तक चला था. इसका शुभारंभ अगस्त में संभावित है. हम आपको बता दें कि साल 2000 से 'कौन बनेगा करोड़पति' शो चल रहा है. इसके तीसरे सीजन को फिल्म स्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था. बाकी अब तक के सभी शो को अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया है.
4+