टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अब तक बड़े-बड़े अधिकारियों और पॉलीटिशियंस को ही ईडी का समन जा रहा था. मगर अब बॉलीवुड भी इसके शिकंजे में आ गया है. एक्टर रणबीर कपूर को ईडी ने समन भेजा है. जिससे अब एक्टर की मुश्किलें काफी बढ़ गई है. बता दे कि रणबीर कपूर का नाम महादेव गेमिंग वेटिंग केस में सामने आया है. इस मामले में से रणबीर कपूर ही नहीं बल्कि अन्य 15 से 20 सेलिब्रिटी भी इससे जुड़े बताए जा रहे हैं.
इन लोगों का नाम इसमे जुड़ा
इस मामले में रणबीर कपूर के साथ-साथ राहत फतेह अली खान अली, आतिफ असलम विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, भारती सिंह, नेहा कक्कड़, सनी लियोन, अली अब्राहम भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा, पक्कित सम्राट, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम भी जुड़ा हुआ है. हो सकता है कि ईडी इन तमाम लोगों से पूछताछ करें. फिलहाल अभी आशंका यह भी जताई जा रही है कि कई और लोगों का नाम इसमें जुड़ सकता है.
200 करोड़ में हुई शादी
इस मामले के बारे में आपको बता दें कि महादेव गेमिंग बैटिंग एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म है. इस एप के प्रमोटर सौरव चंद्राकर है. ईडी के नजर में यह तब आया जब सौरव चंद्राकर की शादी संयुक्त अरब अमीरात में हुई थी. जिसमे तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा खर्च किया गया था. इस आलीशान शादी की की खबर भारतीय एजेंसी को लग गई. जिसके बाद से खोजबीन बढ़ गई. मामला इस कदर बढ़ गया है की शादी में जितनी भी सेलिब्रिटी आए थे उनकी भी अब खैर नहीं. वह भी अब ईडी के नजरों में है. इस शादी में कई सिंगर को बुलाया गया था. जिन्होंने शादी में परफॉर्म किया बता दें कि उसमें नेहा कक्कड़ सुखविंदर सिंह भारती सिंह और भाग्यश्री ने बतौर पेमेंट लेकर वहां परफॉर्म किया था.
जानिए इस शादी में कैसे हुआ खर्च
इस करोड़ की शादी में ऐसी कई चीज थी जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे. बता दे की शादी में परिवार वालों को यूए तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिया गया था. यानी परिवार के सभी सदस्य प्राइवेट जेट से यूए पहुंचे थे. इतना ही नहीं शादी के लिए डेवोरेटर, डांस,र प्लानर, सभी किसी को मुंबई से बुलाया गया था. पेमेंट कैश के रूप में किया गया था जिससे अब ईडी की नजर इनपर तेज हो गई है.
4+