टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गदर एक प्रेम कथा 2 जल्द ही सिनेमाघरो में दस्तक देने वाला है. मगर इससे पहले 2001 में हुई रिलीज फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ फिल्म को दुबारा हॉल दिखाया जा रहा है. याद ताजा करने के लिए इसे फिर से रिलीज किया जा रहा है. ताकि लोग इसके दूसरे पार्ट को अच्छे से देख के समझ सके. साथ ही रिलीज से पहले, निर्माताओं ने सीक्वल के प्रचार को और बढ़ाने के लिए पहली फिल्म को चुनिंदा सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया हैपहले पार्ट के बारे में बताया गया कि इसे रिलीज करने के लिए कई डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मना कर दिया था. दरअसल उनका कहना है कि लोग इसे पंजाबी फिल्म समझते थे जिसके वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इसे खरीदने से मना कर दिया. लोग का कहना है कि यह पंजाबी फिल्म है, इसे हिंदी में डब करो. मगर तमाम समस्याओं के बावजूद ये फिल्म इतनी पसंद आई कि उन्होंने सबका मुंह बंद करवा दिया, और आज पार्ट 2 बनाया बन कर तैयार है.
फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द होगा रिलीज
दो दशकों से अधिक समय के बाद, निर्माता इसका सीक्वल गदर 2: द कथा कंटीन्यूज़ लेकर आ रहे हैं, जो इस साल 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस द्वारा हाउस की ये फिल्म, "गदर 2" में तारा सिंह के रूप में सनी देओल, शकीना के रूप में अमीषा पटेल और जीते के रूप में बड़े उत्कर्ष में वापसी कर रहे हैं। फिल्म कि कहानी पहली फिल्म की घटनाओं से 20 साल बाद सेट की गई है.
4+