टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. इस दौरान समारोह में सनातन धर्म के अलावा तमाम पंथों के धर्मगुरुओं और प्रतिनिधी, उद्योगपति, बॉलीवुड की नामी गिरामी हस्तियां अयोध्या पहुंचे. अयोध्या में आयोजित इस समारोह में वीवीआईपी मेहमानों के बीच एक मुस्लिम धर्मगुरु भी बैठे दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिवादन करने के दौरान तमाम सुविख्यात हस्तियों के साथ इस मुस्लिम धर्मगुरु को भी अपने स्थान पर खड़े देखा गया. वहीं जैन आचार्य लोकेश, श्री श्री रविशंकर, बाबा रामदेव, आचार्य बालकिशन, मोरारी बापू, स्वामी अवधेशानन्द, स्वामी पुण्डरीक, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, अवेधाशानंद गिरी महाराज और प्रदीप मिश्रा समेत सैकड़ों साधु-संत मौजूद थे. इसके अलावा, मेहमानों में प्रसिद्ध नेता, उद्योगपति, फिल्मी सितारे, कवि, साहित्यकार और खिलाड़ी भी शामिल हुए.
प्राण प्रतिष्ठा में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन अयोध्या पहुंचे थे. अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, अभिनेता रजनीकांत, पवन कल्याण, गायक शंकर महादेवन, निर्देशक मधुर भंडारकर, सुभाष घई ने भव्य समारोह में शिरकत की. अनुपम खेर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम की पूजा में लीन नजर आए. फिल्मकार रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी, अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने और फिल्म निर्माता महावीर जैन भी भव्य समारोह का हिस्सा बने. चिरंजीवी और पवन कल्याण भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने अयोध्या पहुंचे. अभिनेत्री शेफाली शाह पति विपुल शाह के साथ अयोध्या पहुंची थीं. अभिनेता रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत की. आदिनाथ मंगेशकर, संगीतकार अनु मलिक और प्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम रविवार से ही अयोध्या में डेरा जमाए हुए थे. अभिनेत्री कंगना रनौत रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए अयोध्या पहुंची. भारतीय परिधान में गहनों से सजी-धजी कंगना काफी खुश नजर आईं. चलिए अब हम आपको दस हस्तियों के बारे में जानकारी देते हैं-
समारोह में पहुंचे मुस्लिम धर्मगुरु का नाम डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी है. वह अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम हैं. डॉ. इमाम उमेर अहमद इलियासी को अखिल भारतीय इमाम संगठन भारत के 5 लाख इमामों और करीब 21 करोड़ भारतीय मुसलमानों के धार्मिक और आध्यात्मिक मार्गदर्शक माना जाता है. डॉ इमाम उमर अहमद इलियासी इमाम संगठन का वैश्विक चेहरा हैं और इसलिए, धर्म, आध्यात्मिकता और अंतरधार्मिक संवाद के सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर संगठन का प्रतिनिधित्व करते हैं.
रवि शंकर सामान्यतः श्री श्री रवि शंकर के रूप में जाने जाते हैं, विश्व स्तर पर एक आध्यात्मिक नेता एवं मानवतावादी धर्मगुरु हैं. उनके भक्त उन्हें आदर से प्रायः ‘श्री श्री’ के नाम से पुकारते हैं. वे आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन के संस्थापक हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा, ‘यहां जमीन-आसमान का बदलाव साफ तौर पर देखा जा सकता है और इसका श्रेय पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है.
बाबा रामदेव योग-गुरु हैं. उन्होंने योगासन व प्राणायामयोग के क्षेत्र में योगदान दिया. रामदेव जगह-जगह स्वयं जाकर योग-शिविरों का आयोजन करते हैं, जिनमें प्रायरू हर सम्प्रदाय के लोग आते हैं. रामदेव अब तक देश-विदेश के करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योग सिखा चुके हैं. अयोध्या पहुंचने पर बाबा रामदेव ने कहा कि जहां राम हैं वहां शुभ ही शुभ है. मंदिर भी पूरा खड़ा हो चुका है. राम राज्य की ओर राष्ट्र आगे बढ़ रहा है. राम जी की तरह पूरा देश उनके पथ पर चलेगा. सनातन धर्म की जयकार होगी. 15 अगस्त को सिर्फ राजनीतिक आजादी आई थी.
स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज हिंदू आध्यात्मिक गुरु, संत, लेखक और दार्शनिक हैं. स्वामी अवधेशानंद गिरि जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर हैं, उन्हें जूना अखाड़े का प्रथम पुरुष मान जाता है. जूना अखाड़ा भारत में नागा साधुओं का बहुत पुराना और बड़ा समूह है. प्राण पतिष्ठ समारोह के दिन अयोध्या पहुंचे थे. संतो के बीच बैठे स्वामी अवधेशानंद गिरि इस दौरान भगवान राम में लीन नजर आए.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन की. वो दोनों ही मंदिर परिसर में पारंपरिक लुक में नजर आए. इन दोनों के लुक में सबसे खास दोनों का दुपट्टा था. दरअसल, उन्होंने अपने पारंपरिक लुक के साथ राम नामी दुपट्टा कैरी किया था.
अभिनेत्री कंगना रनौत साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं. व्हाइट रंग की साड़ी के साथ उन्होंने बेहद ही खूबसूरत लाल ब्लाउज पहना है. इसके साथ ही लाल शॉल उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा था.
समारोह में देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी भी अपने पूरे परिवार के साथ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी-अनंत अंबानी व बहू श्लोका मेहता भी साथ रहीं. इस अवसर पर रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, भगवान राम आ रहे हैं...मंदिर में पहुंचने पर अंबानी परिवार ने हाथ जोड़कर भगवान श्री राम का नमन किया।
राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान कई क्रिकेटरों ने भगवान राम के दरबार में हाजिरी लगाई. इस दौरान ‘क्रिकेट के भगवान’ और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी रामलला के दर्शन करते हुए देखा गया. इस दौरान वह अपने लगे में रामनामी पहने हुए थे और साथ ही उनके माथे पर लाल रंग का टिका लगा हुआ था. मंदिर प्रांगण में फैंस को सचिन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया. सचिन को चारों तरफ से सिक्योरिटी ने घेर रखा था और इस दौरान वह धीरे-धीरे चल रहे थे.
रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा यह एक अद्भुत अवसर है, बहुत ही दिव्य अवसर है. इसका हिस्सा बनकर धन्य हो गया. यह बहुत ऐतिहासिक है. रामलला से आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.
पूर्व नंबर-1 भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने कहा मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए एक बड़ा दिन है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे आज यहां आने का अवसर मिला. हम यहां भगवान राम के दर्शन करेंगे. तो, हम उस पल का इंतजार कर रहे हैं... मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकती.
महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज बोलीं मुझे लगता है कि जब कोई किसी धार्मिक स्थान पर होता है तो उसे क्या महसूस होता है... हम सभी बहुत लंबे समय से यही चाहते थे और मुझे लगता है कि इस बड़े अवसर पर यहां आना एक आह्वान है. यह एक उत्सव है और हम सभी यहां आकर और उत्सव का हिस्सा बनकर खुश हैं.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर
4+