Tnp desk: फिल्म निर्माता और लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. इसके लिए पीएम मोदी को भी आमंत्रित किया गया है. ऐसे में मंगलवार को कपूर खानदान ने दिल्ली जाकर पीएम मोदी से मुलाकात की. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा और कुछ अन्य लोगों सहित पूरा कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी से मिला . सबने पीएम संग मुलाकात की तस्वीर शेयर की है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.आप भी देखिए मुलाकात की कुछ खास तस्वीरें ....
करीना ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा कि-इस स्पेशल दोपहर के लिए मोदी जी आपका शुक्रिया.
भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान को देखते हुए प्रधानमंत्री इस उत्सव में शामिल होंगे. पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की साझेदारी में आयोजित राज कपूर फिल्म फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर तक होगा, जो बहुमुखी कलाकार के जन्म के शताब्दी वर्ष का प्रतीक है. यह महोत्सव 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में आयोजित होगा.
करीना ने पीएम से लिया ऑटोग्राफ़
इस तस्वीर में करीना को पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगते भी देखा गया.बताया जा रहा है करीना में ऑटोग्राफ़ में पीएम से अपने दोनों बाछे का नाम लिखाया है.
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंची थी. उन्होंने तस्वीर शेयर एलकर लिखा नरेंद्र मोदी ने 2014 में जब पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी तभी से मैं उनसे मिलता चाहती थी.अब 10 साल बाद मुझे उनसे मिलने का सौभाग्य और सम्मान मिला.
4+