टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जिया खान सुसाइड मामले को लेकर आखिरकार अंतिम फैसला आ गया है. बॉम्बे हाई कोर्ट अपना फ़ैसला सुनाते हुए एक्टर सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. अदालत का कहना है कि सबूतों की कमी के कारण वो उन्हें दोषी नहीं ठहरा सकती इसलिए उन्हें बरी किया जाता है. बता दें कि कोर्ट ने आज फैसले की अंतिम तारीख दी थी जिसके बाद जस्टिस फॉर जिया ट्वीटर पर वापस ट्रेंड करने लगा था. तमाम दलीलों के बाद कोर्ट ने एक्टर के हक में फैसला सुनाया गया है. ये मामला पिछले 10 साल से चला आ रहा था. जिसकी अंतिम सुनवाई आज हो गई है.
सूरज पंचोली ने इंस्टा पर किया पोस्ट
कोर्ट का फैसला सामने आते ही सूरज पंचोली ने इसकी जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाया है, जिसमे उन्होंने लिखा हैं कि ‘द ट्रुथ आलवेस विन’. हैशटैग ‘गॉड इस ग्रेट’.
कैसे हुई थी जिया की मौत
एक्ट्रेस ने 10 साल पहले सुसाइड कर अपनी जान दे दी थी. 25 साल की जिया खान ने 3 जून की रात जुहू इलाके की सागर संगीत बिल्डिंग में अपने फ्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. उसके इस मौत से पूरे इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया था. वही जिया की मां राबिया खान ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज पंचोली को ठहराया. उनपर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था. इस आरोप में एक्टर को जेल भी जाना पड़ा था, जिसके 1 महीने बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी.
जिया ने लिखा था सुसाइड नोट
3 जून 2013 को ऐक्ट्रिस ने अपने अपार्टमेंट में सुसाइड कर लिया था. एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट भी लिखा था. जिया के 6 पन्नों का सुसाइड नोट में अपनी पूरी बात बताई थी. जिसके आधार पर कार्यवाई की गई. इस नोट से सूरज पंचोली के साथ जिया के रिश्ते के बारे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे. इस सुसाइड लेटर के सामने आने के बाद ही सूरज पंचोली की गिरफ्तारी भी हुई थी.
4+