क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई, जानिए कौन-कौन से वीआईपी पहुंचे इस कार्यक्रम में

टीएनपी डेस्क : लखनऊ में आज यानी रविवार आठ जून को एक बड़ा कार्यक्रम हुआ. यहां दो दिल मिल रहे थे. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून 2025 को लखनऊ के लग्ज़री होटल The Centrum में सगाई कर ली है. यह एक हाई-प्रोफाइल समारोह था. जिसमें लगभग 300 खास मेहमान शामिल हुए, जिनमें राजनीति और क्रिकेट जगत की जानी-मानी हस्तियां भी थीं.
सगाई समारोह की खास बातें
समारोह में अखिलेश यादव, डिंपल यादव,जया बच्चन, शिवपाल यादव और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला जैसे बड़े नाम शामिल हुए।
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज का रिश्ता पहले से ही चर्चा में था और दोनों परिवारों की मुलाकात अलीगढ़ में हुई थी, जहां शादी का प्रस्ताव तय किया गया था.
प्रिया सरोज कौन हैं, उनके बारे में जानिए
सांसद प्रिया सरोज 25 वर्ष की उम्र में सांसद बनी हैं और देश की सबसे कम उम्र की महिला सांसदों में से एक हैं.
वह दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं और एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से LLB कर चुकी हैं.
सुप्रीम कोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस करने के बाद, उन्होंने राजनीति में कदम रखा और जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट से चुनी गईं.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी कब होगी?
अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई है. परिवार की ओर से जानकारी दी गई है कि संसद सत्र खत्म होने के बाद शादी की तारीख तय की जाएगी. समझा जा रहा है कि नवंबर में विवाह होगा. यह सगाई समारोह भारतीय समाज में खेल और राजनीति के मेल का प्रतीक बन गया है.
4+