टीएनपीडेस्क(TNPDESK): दरअसल बिग बॉस ओटीटी 3' का सीजन चल रहा है. वहीं इसे अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. इस बार शो के कंटेस्टेंट्स की खूब चर्चा हो रही हैं. इस ओटीटी शो में हर दिन ड्रामा देखने को देखा जा रहा है. वहीं बीती रात शो में जमकर ड्रामा देखने को मिला. दरअसल मुनीषा और पौलमी बॉटम 3 में हैं, वहीं पौलमी घर से बाहर हो जाती हैं. अब शो में कंटेस्टेंट्स बीच बहसबाजी और हाथापाई होती दिख रही हैं. इस शो का 13वां एपिसोड मसालेदार रहा जहां कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई और एक दूसरे को धमकी देते देिख रहे हैं.
दोनों के बीच हुई हाथापाई
लाइव फीड में देखा जा रहा है कि रैपर नैजी और लवकेश कटारिया के बीच तीखी बहस हो रही है. एक दुसरे को खूब गाली और धमकी दे रहें हैं.वहीं इस लड़ाई को देख सभी को झटका लगा. दूसरी तरफ नैजी और लवकेश कटारिया के बीच हुई हाथापाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस लड़ाई में रैपर नैजी लवकेश कटारिया को धमकी दे रहे हैं.
नैजी और लवकेश ने दिया एक दूसरे को धमकी
वायरल वीडियो में देखा गया कि नैजी और लवकेश कटारिया बहसबाजी के साथ एक दूसरे को बुरा-भला कह रहे हैं. इस बीच दोनों एक दुसरे को अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं. साथ ही वीडियो में देखा जा रहा कि दोनों मारपीट करने की कोशिश कर रहे हैं. इस लड़ाई से घरवाले भी हैरान हो गए हैं. लवकेश कटारिया और नैजी के बीच हाथापाई भी हो जाती है, जिसके बाद घर वाले उन्हें रोकने की कोशिश भी कर रहे है. लेकिन दोनों अपने में ही लगे हुए थें. इस बीच नैजी लवकेश से कह रहे है कि 'तेरी औकात है क्या च्यूइंगम, थूक के निकालूंगा तुझे' जिसके बाद दोनों एक दुसरे को धक्का देने लगे, इस बीच सना मकबूल और विशाल पांडे समझाने की कोशिश कर रहे हैं.
इस लड़ाई के बाद घरवालो को विकेंड का वार का इंतजार है. अनिल कपूर किसकी वाट लगाते है या फिर बिग बॉस का कुछ अगल ही निर्णय होता हैं.
4+