टीएनपी डेस्क(TNP DESK):देश और विदेश में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही उनके बिहार आगमन को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ था. तो वहीं उनके आने पर भक्तों की श्रद्धा देखने को मिली. बिहार में उनके कार्यक्रम में भयानक भीड़ हुई कि पंडाल छोटा पड़ गया. जिसको देखते हुए एक दिन कथा को स्थगित करना पड़ गया. इस भीड़ को देखकर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक तरफ विवाद तो दूसरी तरफ भक्तों का समर्थन इन दोनों के बीच बाबा अब बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर दिखेंगे. बाबा का जलवा अब पूरे देश पर छाने वाला है.
पर्दे पर दिखेंगे धीरेंद्र शास्त्री बाबा
आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री पर एक फिल्म बनने जा रही है. जिसको डायरेक्टर विनोद तिवारी डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म को हिंदी भाषा के अलावा अन्य विभिन्न भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.ताकि सभी भाषाओं को समझनेवाले लोग आसानी से इसको देख सकें. इस फिल्म का नाम द बागेश्वर सरकार रखा गया है.
सरकार का जलवा अब पूरे देश पर छाने वाला है
फिल्म के डायरेक्टर विनोद तिवारी का कहना है कि दुनिया भर में बागेश्वर बाबा की महिमा और उनके चाहने वालों का प्यार देखकर फिल्म बनाया जा रहा है. इस फिल्म में बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पूज्य श्री श्री धीरेंद्र शास्त्री के जीवन उनके संघर्षों को दिखाया जाएगा. यह फिल्म एक बायोपिक फिल्म होगी इस फिल्म है. फिल्म के माध्यम से बागेश्वर सरकार की परोपकारी व्यक्तित्व के आदर्शों को लोगों और समाज तक पहुंचाया जाएगा.
डायरेक्टर विनोद तिवारी ने बताया फिल्म की जानकारी
विनोद तिवारी ने कहा कि बागेश्वर बाबा देश-विदेश में सनातन धर्म के लोगों को साथ लाने और धर्म के प्रति जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं. बाबा सनातन धर्म की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. आपको बता दें कि विनोद ने इससे पहले फिल्म द कन्वर्जन बनाई थी. जो लव जिहाद पर आधारित एक फिल्म थी.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी
4+