टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार को कौन नहीं जानता. इंडिस्ट्री में खिलाड़ी कुमार टॉप मोस्ट ऐक्टर के लिस्ट में है. लोग इनकी ऐक्टिंग के साथ-साथ इनके फिट्नस के भी दीवाने हैं. भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके कई फैंस हैं. अक्षय कुमार ने बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. लोगों के बीच ऐक्टर काफी मशहूर है, पर इन सब बातों के अलावा वो अपनी कनाडा नागरिकता को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं. ऐक्टर ने इसे लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अक्षय का कहना है कि वह अपने पासपोर्ट में बदलाव के लिए एप्लीकेशन दे चुके हैं उन्होंने पासपोर्ट बदलने के लिए अप्लाई कर दिया है. जल्द ही वो भारत की नागरिकता लेने वाले हैं.
लोगों से सवाल से मुझे बुरा लगता है – अक्षय कुमार
लोग अक्सर इस नागरिकता को लेकर एक्टर पर सवाल उठाते हैं, कई बार तो उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इसपर अपनी भावना व्यक्त की, एक्टर ने ट्रोलर्स को जावब देते हुए कहा कि 'भारत मेरे लिए सब कुछ है. मैंने जो भी कुछ कमाया है, जो भी कुछ बनाया है. वो सब यहीं से है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे लौटाने का भी मौका मिला है. मुझे बुरा लगता है, जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल उठाते हैं, वे मेरे बारे में कुछ नहीं जानते.
क्या है इस नागरिकता की पूरी वजह
अक्षय हीरो बनने से पहले वे कनाडा में वेटर की नौकरी करते थे. तभी अपने करिअर के शुरुआती दौर में अपने डूबते करियर को किनारा लगाने के लिए अक्षय कनाडा शिफ्ट होना चाहते थे, इसी दौर में उन्होंने वहां की नागरिकता भी ली थी. लेकिन तभी उनकी 2 पिक्चर रिलीज होने की कगार में थी और खिलाड़ी कुमार नहीं जानते थे की ये दो फिल्में उनकी जिंदगी बदल डालेगी और वो अपना फैसला बदल देंगे. उनकी फिल्में हिट हो गई और वो भारत में ही रुक गए. जिसके बाद उनका कहना हैं कि वो नागरिकता बदलवाना भूल गए जिसे अब वो ठीक करना चाहते है, और उन्होंने इसके लिए अप्लाई भी कर दिया है.
रिपोर्ट: पूर्णिमा पांडे
4+