टीएनपी डेस्क(TNP DESK): लोग अक्सर फिल्मों में उसकी कहानी और ऐक्टिंग के साथ साथ सेलेब्स के कपड़ों से भी काफी ज्यादा प्रभावित होते हैं. आपने फिल्मों में देखा होगा की एक्टर और एक्ट्रेस कई तरह के कपड़े पहनते हैं. हर एक सीन के लिए अलग-अलग कपड़े होते हैं. कई फिल्मों में तो एक्टर्स ने 100 से भी ज्यादा कपड़े बदले हैं. अब इतने कपड़ों से तो एक आम व्यक्ति न जाने कितने साल निकाल ले. लोग अक्सर इस बात को जानने की चाह रखते है कि उनके ये कपड़े कहा से आते हैं और ये कपड़े इस्तेमाल होने के बाद कहां जाते हैं .
शूटिंग के बाद कहां जाते हैं कपड़े
फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद एक्टर और एक्ट्रेस के कपड़ों को कई बार प्रोडक्शन हाउस को वापस कर दिया जाता है. प्रोडक्शन हाउस कपड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव करके इन्हें दोबारा इस्तेमाल में ले लेते हैं. कई कपड़ों को भाड़े पर लिया जाता है जिन्हें वापस से बेच दिया जाता है.
कपड़ों की होती है नीलामी
अगर कोई सुपरस्टार इन कपड़ों को पहनता है तो लोगों के बीच उसका डिमांड भी काफी बढ़ जाता है .उस एक पीस को लेने के लिए लाखों लोग अपनी इक्छा जाहिर करते हैं. ऐसे में उस कपड़े की बोली लगती है. एक्ट्रेस का लुक काफी वायरल या फेमस हो जाता है तो लोग उसे सबसे पहले खरीदना चाहते हैं. जानकारी के अनुसार, मुझसे शादी करेगी' फिल्म में जीने के है चार दिन गाने में सलमान खान ने जो तौलिया इस्तेमाल किया था, उसकी नीलामी हुई थी और तौलिए को किसी ने एक लाख 42 हजार रुपये में खरीदा था.
4+