RRB JE Vacancy 2024: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है और आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB )ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बता दे कि रेलवे ने JE के 7934 पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू होगी. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2024 तक रहेगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
रेलवे जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की डिग्री B.E. या B.Tech होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के आधार पर होगा. CBT 1 के बाद CBT 2 की परीक्षा होगी. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिर मेडिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवार को बुलाया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
रेलवे JE में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वही एसटी, एससी और महिला और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.
4+