Railway Recruitment: रेलवे में 10वीं पास के लिए बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 5 अप्रैल से आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

TNP DESK- इन दिनों रेलवे में अलग-अलग पदों पर बंपर भर्तियां निकल रही हैं. अब साउथ ईस्ट रेलवे ने अप्रेंटिस और ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 1000 से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया कल यानी 5 अप्रैल से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मई 2025 तक है. अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो ऑफिसियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता ( Educational Qualification)
रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है. साथ ही रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरीट लिस्ट के आधार पर होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. इसके लिए आपको कोई भी लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
निःशुल्क
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
अब मांगे गए डिटेल के साथ लॉगिन करें
फिर सारी जानकारी भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अब फॉर्म को सबमिट कर उसका प्रिंट आउट अपने पास रख ले
4+