रांची (RANCHI): आज कल के बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी पाने की लालच में कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. चाहे उनके पास नौकरी के लायक काबिलियत हो या नहीं और फिर इसी चक्कर में कई बार वे जालसाज के जाल में फंस जाते हैं. ताजा मामला राजधानी रांची से सामने आया है, जहां एक युवक से सीबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपये की ठगी की गई है. इस मामले में युवक द्वारा टाटीसिलवे में मामला दर्ज कराया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
मामले को लेकर पीड़ित राजन कुमार मंडल ने टाटीसिलवे पुलिस को बताया कि बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज के रहने वाले कुमार सुमन बोकारो का रहने वाला आनंद प्रसाद बैठा औऱ रांची के दीपक कुमार ने उससे 27 लाख की ठगी की है. उसने पुलिस को बताया कि बोकारो का रहने वाला आनंद ने उसकी मुलाकात दीपक से कराई थी. जिसमें उसने बताया गया था की दीपक सीबीआई का अफसर है और उसकी अधिकारियों के बीच अच्छी पकड़ है. आनंद की बातें सुन राजन को लगा कि दीपक के माध्यम से उसे नौकरी मिल सकती है. जिसके बाद दीपक ने खुद आकर उसे सीबीआई का अफसर बताया और सीआईएसएफ में नौकरी दिनाने की बात कही. और उससे 12 लाख रिश्वत की मांग की. जिसके बाद राजन ने 12 लाख रुपये का भुगतान दीपक को कर दिया. पैसा देने के कुछ दिन बात दीपक ने वापस से उसे कहा कि नौकरी के लिए कुल 27 लाख रुपये लगेंगे, जैसे ही तुम पैसा दे दोगे ज्वाइनिंग लेटर तुमहारे पास आ जाएगा. जिसके बाद उससे नौकरी दिलाने के नाम पे कुल 27 लाख की ठगी की. पूरे पैसा का भुगताने करने के बाद दीपक ने राजन को नौकरी दिलाने के लिए कई राज्यों के चक्कर भी लगवाया. उसे नौकरी दिलाने के नाम पर कभी देवघर तो कभी दुर्गापुर, दिल्ली, बोकारो, दानापुर जैसे शहरों में चक्कर लगवाया, लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई.
फर्जी पता बताकर की ठगी
वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच करते हुए पुलिस ने राजन के द्वारा बताए गए पते के आधार पर तीनों आरोपियों के घर भी पहुंची लेकिन तीनों आरोपी घर पे नहीं थे. जांच में पुलिस को पता चला कि तीनों ने फर्जी पता बताकर राजन से ठगी की है. फिलहाल टाटीसिलवे की पुलिस टीम बनाकर मामले की जांच कर रही है. टाटीसिलवे पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, साथ ही टेक्निकल सेल को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
4+