खूंटी(KUNTI): जिले में दो दिन बाद राष्ट्रपति का कार्यक्रम होना है. सुरक्षा के बड़े बड़े दावे किये जा रहे है, लेकिन शहर की सुरक्षा भगवान भरोसे है. खुलेआम जेल गेट के सामने एक युवक को गोली मार दि गई. गोली चलने के बाद आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया. आनन फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल खूंटी में भर्ती कराया गया. युवक कोर्ट से एक मामले में तारीख लगाकर वापस अपने घर हुटार जा रहा था तभी घात लगाकर उसे गोली मार दि गई.गोली मारने वाला कोई अपराधी नहीं बल्कि एक महिला है.इस घटना के बाद खूंटी पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई है.पुलिस ने दावा किया है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हाथ में लगी गोली
बताया जा रहा है कि घायल विश्वनाथ कुमार और गोली चलाने वाली महिला की बेटी के साथ पूर्व से एक मामला चल रहा है. युवक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला दर्ज है. उसी केस की तारीख लगाने के लिए कोर्ट पहुंचा था. जैसे ही कोर्ट से निकल कर घर के लिए जा रहा था तभी जेल गेट के बाद महिला ने गोली चला दिया.युवक के हाथ में गोली लगी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. खूंटी सदर अस्पताल में पुलिस पहुंच कर युवक का बयान दर्ज कराया है. घायल युवक ने बताया कि वह हूटार का रहने वाला है. खूंटी में मेहनत मजदूरी करता है,उसने बताया कि गोली मारने वाली महिला की बेटी के साथ उसका केस चल रहा है. इसी केस को लेकर उसने गोली चलाया है.अब देखना होगा की पुलिस कब आरोपी महिला को गिरफ्तार करने में सफल होती है.फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
26 को राष्ट्रपति का कार्यक्रम
खूंटी के बिरसा कॉलेज मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रपति का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन एक गोली चलने की घटना ने पूरे दावे से पोल खोल कर रख दिया है. गोली चलने के बाद पुलिस हरकत में आई और अब जांच करने की बात कह रही है. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था किस तरह की जेल और कोर्ट के इलाके में है यह भी सवाल उठने लगा है.
रिपोर्ट: मुजफ्फर हुसैन
4+