टीएनपी डेस्क(Tnp desk):- अगर आप पुलिस वाले बन गये हैं, तो फिर आपकी हनक और रौंब से तो डरेंगे ही, भला कानून के रखवाले का तमगा जो लगा गया है. आपसे भिड़ने की कुव्वत किसकों है, जो आपसे कोई पंगा लेगा. खाकी पर दाग की तो कई खबर अक्सर सुनने को मिलते रहती है. पुलिस ज्यातियां के शिकार बेवजह लोग होते रहें हैं.
अंडा दुकादार को पीटा
ऐसा ही कुछ राजधानी रांची के अरगोड़ा चोक में देखने को मिला. जब एक ठेले में अंडा खाने के लिए ठंडा मिला तो ट्रैफिक पुलिस आषीष कुमार अपने साथियों के साथ मिलकर दुकानदर रौशन यादव औऱ राजेश यादव की पिटाई कर डाली. इसके बाद दुकानदार और उसके पांच-छह साथियों पर मारपीट का आरोप लगा दिया. इतना होने के बाद सरकारी काम में बाधा डालने का केस भी दर्ज कर दिया. अरगोड़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रौशन और राजेश के साथ भोला को गिरफ्तार जेल भेज दिया.
लोगों ने पुलिस पर लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक जगन्नाथपुर ट्रैफिक थान में पदस्थापित आशीष कुमार ने प्राथमिकी में लिखा है कि अरगोड़ा चौक के पास ट्रैफिक पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव चला रही थी. उसी समय रौशन और राजेश की दुकान में अंडा खाने पहुंचे तो ठंडा अंडा दे दिया. जब उनसे इसकी शिकायत की गई, तो कहना था कि ऐसे ही अंडा मिलेगा, खान है, तो खाईए नहीं तो जाईए. जब जाने लगे तो दुकानदार ने पीछे से धकेल दिया. जिससे वे गिर गये और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. आम लोगों ने इस पर बताया कि अंडा खाने का निजी मामला है. इसमे सरकारी काम में बाधा डालने जैसी कोई बात नहीं है. पुलिस सरकारी काम में बाधा डालने का इस्तेमाल केस मजबूत करने के लिए खिया है.
मालूम हो कि अरगोड़ा पुलिस पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं. इसी साल 15 जून 2023 में हरमू के युवक विनोद कुमार सिन्हा की थाने के अंदर जमकर पिटाई कर डाली थी. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने थाने में मौजूद पुलिसकर्मी से सवाल पूछ लिया था. हालांकि, बाद में जब इसकी जांच हुई तो थाना प्रभारी संजय कुमार को निलंबित कर दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया गया था. विनोद कुमार को कई दिनों तक रिम्स में इलाज कराना पड़ा था .
4+