रांची के चुटिया और कोतवाली इलाके में दो युवकों की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रांची(RANCHI): रांची से दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की हत्या पत्थर से कूचकर कर देने का मामला सामने आया है. पहला मामला रांची के चुटिया का है. जहां शनिवार की सुबह चुटिया थाना क्षेत्र के बनास तालाब के पास से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव की पहचान दीपक नाम के व्यक्ति के रूप में की गयी है. दीपक की हत्या पत्थर से कूचकर की गयी है. स्थानियों ने इसकी सुचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस आशंका जता रही है कि नशा करने के दौरान दीपक का किसी से विवाद हुआ होगा, जिसमें उसकी हत्या कर दी गयी है.
वहीं, दूसरा मामला रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में घटित हुई है. यहां भी एक युवक की हत्या पत्थर से ही कूचकर की गयी है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
4+