उग्रवादी संगठन के तीन सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार , लूट और लेवी वसूलने की घटना में शामिल थे तीनों


गिरिडीह ( GIRIDIH) - नक्सली संगठन के तर्ज पर गिरिडीह और कई पड़ोसी जिले में प्रतिबंधित संगठन और लेवी वसूली में शामिल गिरोह एनएसपीएम के तीन अपराधियों को गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि इन तीनों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा भी बरामद करने में सफलता मिली है. मंगलवार की देर रात मिले सफलता के दूसरे दिन बुधवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ नौशाद आलम और बगोदर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ सरिया थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार तीनो अपराधियों में सरिया के अमनारी गांव निवासी प्रदीप मंडल और बिरेंदर मंडल है जबकि बगोदर से बीरेंद्र दास है.
होटल में लूटपाट की घटना
प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा की तीन दिन पहले सरिया के परसिया जंगल में एक बाइक सवार के साथ इन तीनों अपराधियों ने मिलकर पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. और भुक्तभोगी के बाइक भी लूट कर फरार हो गए। जबकि कुछ माह पहले ही बगोदर के अटका के समीप पंजाब होटल के संचालक को फायरिंग कर लूटने वाले भी यही तीनो अपराधी थे. इसी तरह इस तीनो अपराधियों ने ही बगोदर के डोंडलो गांव में पेयजलापूर्ति ठेकेदार से लूटपाट में भी यही तीनो अपराधी शामिल थे. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर इस तीनो अपराधियों को बगोदर और सरिया थाना पुलिस ने दबोचा. क्योंकि इस गिरोह के सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश पांडेय के निर्देश पर तीनो ने घटना को अंजाम दिया था.
रिपोर्ट - दिनेश कुमार , गिरिडीह
4+