जमशेदपुर: स्कूल के कमरे में युवक का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र के एक स्कूल के कमरे से युवक का शव मिलने पर पूरे इलाके में सनशनी फैल गई है. युवक की हत्या बेरहमी से गला रेतकर की गई है. मामले कि सूचना स्कूल कर्मचारियों द्वारा पुलिस को दी गई. वहीं, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की पहचान पवन शर्मा के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों की धर पकड़ में लग गई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह जब स्कूल कर्मचारियों ने स्कूल खोला तो उन्हें युवक का शव पड़ा मिला. जिसके बाद युवक की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं, मृतक के परिजन युवक की तस्वीर लेकर पूरे इलाके में उसकी खोजबीन कर रहे थे. जिसके बाद युवक को खोज रहे परिजनों की इसकी सूचना दी गई.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा
4+