Jamshedpur: गोविंदपुर पुलिस ने किया शम्भू लोहार हत्याकांड का खुलासा, मामले में फुफेरा भाई गिरफ़्तार

जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर गोविंदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,जहां पुलिस ने शम्भू लोहार हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले मे मृतक शम्भू लोहार के फुफेरे भाई को ही पुलिस गिरफ्तार किया है.
दो दिन पहले हुई थी शंभु लोहार की हत्या
आरोपी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस, एक मैगजीन और एक खोखा बरामद किया गया है. आपको बताये कि शम्भू लोहार की हत्या दो दिन पूर्व उसके घर मे ही कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे टीएमएच अस्पताल पहुँचाया जहा उसकी मौत हो गई थी.
पढें मामले पर सिटी एसपी ने क्या कहा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि दोनों ममेरे फुफेरे भाई है, एक जनवरी से ही इन दोनों मे विवाद शुरू हुआ था, दोनों छोटी छोटी बातों पर एक दूसरे से उलझ जाया करते थे, उस दिन भी छोटी से बात पर इन दोनों का बहस हुआ और इसने शम्भू लोहार को गोली मार दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई पुलिस के पूछताछ मे इसने अपना गुनाह कबूल लिया है.फिलहाल पुलिस आरोपी भाई को जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+