बिहार में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े स्कूल जा ही बच्ची को किया अगवा, पढ़ें पूरा मामला

नालंदा(NALANDA):नालंदा में शनिवार की सुबह स्कूल जा रही एक 10 वर्षीय छात्र को कार सवार ने बीच सड़क से अपहरण कर अपने साथ ले गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.घटना लहेरी थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड की है.घटना की जानकारी मिलते ही लहेरी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अगवा हुआ बालक स्वमी विवेकानंद त्रिपाठी का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है.
पढ़ें पूरा मामला
अविषेक कुमार और उसकी बहन दोनो निजी स्कूल में पढ़ाई के लिए पैदल जा रहा था, उसी दौरान एक कार पर सवार 3 लोग आया और एक रुमाल गिरा दिया और बच्चे को उठाने बोला मगर बलाल रुमाल उठाने से इनकार कर दिया. इस दौरान दोनो भाई बहन को अपहरणकर्ताओं ने पकड़ लिया मगर लक्ष्मी कुमारी दांत काटकर भाग निकली और अविषेक को अगवा कर कार में बैठकर अपने साथ ले गया. इस दौरान मोरा पिचसा के पास रोड जाम था, इस दौरान अविषेक कार से कूदकर भाग निकला पुलिस मामले की जांच कर रही है.
4+