पटना:भोलू हत्याकांड मामले में दो लोग गिरफ्तार, परिजन शव को सड़क पर रखकर न्याय की लगा रहे गुहार

पटना(PATNA):पटना सिटी के पश्चिम दरवाजा के रहने वाले भोलू कुमार के हत्या के बाद उसके शव को उनके परिजनों के द्वारा अशोक राजपथ पर रखकर मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी किया गया.बताया जाता है कि भोलू कुमार पिछले दो दिनों से लापता था. कल भोलू कुमार का शव एक नाले से बरामद किया गया था, इसके बाद पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पढ़ें परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
परिजनों का आरोप है कि भोलू कुमार की हत्या की गई है और यह हत्या उसके दोस्तों नहीं किया है. 2 दिन पहले उनके दोस्तों में भोलू को उनके घर से ही बुलाकर ले गया था उसके बाद से भोलू घर वापस नहीं लौटा है. कल जब नाले से सब बरामद हुआ तो उनके घर पर चीज पुकार मच गई थी और आज सड़क पर शव को रखकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि पुलिस इस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है और परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है, ताकि सड़क जाम से निजात मिल सके और राहगीरों को आने जाने की सुविधा हो सके.
4+