देवघर(DEOGHAR):देवघर के चितरा कोलियरी परिसर में कोयला चोरों ने धावा बोलकर सीआईएसएफ इंस्पेक्टर अंश कुमार यादव को लहूलुहान कर दिया है. कोयला चोरी की शिकायत पर गए इंस्पेक्टर को चोरों ने पत्थर फेंक फेंककर लहूलुहान कर दिया. सर पर गम्भीर चोट लगने की वजह से इन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
इस खदान में गए थे चोरी रोकने
देवघर के चितरा स्थित ईसीएल का एसपी माइंस के खून खदान में कोयला चोरी की शिकायत मिली. तभी वहां तैनात सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर अंश कुमार यादव अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ खून खदान पहुचे थे. तभी इंस्पेक्टर ने देखा की बड़े पैमाने पर यहां से कोयला की चोरी लोगो द्वारा की जा रही है. जैसे ही इंस्पेक्टर ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की तभी पत्थरों से इनपर हमला शुरू कर दिया गया. इस घटना में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर अंश कुमार बुरी तरह घायल हो गए. इनके सिर से खून बहने लगा. तभी इनके साथ गए अन्य पुलिसकर्मी कोयला चोरों के पीछे भागे तबतक कोयला चोर वहां से फरार हो गए. इधर गंभीर रूप से घायल सीआईएसएफ इंस्पेक्टर का प्राथमिक इलाज स्थानीय स्तर पर कराकर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
रोजाना हो रही है करोड़ों रुपये कोयले की चोरी
दूसरी ओर चोट को देखते हुए यह अनुमान नही लगाया जा रहा है कि चोट पत्थर से लगी या फिर अन्य तेजधार हथियार से. फिलहाल सीआईएसएफ की टीम खून खदान की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है. आपको बता दे की एसपी माइंस चितरा कोलियरी से प्रत्येक की बड़े पैमाने पर कोयला की चोरी होती आ रही है, लेकिन इसपर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने में न तो प्रबंधन कामयाब हुई है और न ही पुलिस प्रशासन. कोयला की हो रही चोरी से लाखों रुपए का राजस्व की क्षति हर माह सरकार को हो रही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
4+