जहानाबाद (JAHANABAAD) : बिहार में अपराध के ग्राफ बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन हत्या, लूटपात, जैसी खबरें सामने आ रही हैं. ऐसी घटनाओं को देखकर तो यही लगता है कि अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो चुका है. कुछ ऐसा ही बेखौफ अपराधियों का मामला अरवल से सामने आया है. जहां दबंगों ने अरवल से राजद के पूर्व विधायक रविंद्र सिंह के छोटे बेटे दिवाकर कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी . वही इस हत्या मामले में रविंद्र सिंह की पत्नी उषा सिंह ने बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पति पर ही बेटे की हत्या कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही 4-5 शूटरों की सहायता से उन्होंने यह हत्या करवाया है. इसके बाद ये मामला और भी पेचीदा हो गया. हालाकि पुलिस इसकी जांच कर रही है. बताया जा रहा है की इस घटना में युवक के सीने पर 5 गोली मारी गई है. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. दो बार विधायक रहे रविंद्र सिंह के बेटे की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
कैसे हुई घटना
घटना शुक्रवार की देर रात की है. जहां पहले से अपराधी घर के बाहर घाट लगाए बैठे थे. जैसे ही पूर्व विधायक के छोटे बेटे दिवाकर कुमार खाना-खाने के बाद घर से बाहर निकलते दबंगों ने उनपर गोली दाग दी. अपराधियों ने दिवाकर को घर के बाहर खलिहान में गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. गोलियों की आवाज से पूरा गांव थर्रा गया. जब तक लोग कुछ समझ अपराधी वहां से भाग निकले.
लालू यादव के करीबी माने जाते हैं रविंद्र सिंह
गौरतलब हो कि जिस गांव में घटना को अंजाम दिया गया है उसी गांव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिनी आचार्य का ससुराल है, और पूर्व विधायक रविंद्र सिंह लालू यादव के करीबी माने जाते हैं. लालू के करीबी होने के कारण उन्हें दो बार अरवल से टिकट मिली जिस पर दोनों बार ही उन्होंने जीत दर्ज किया.
जांच में जुटी पुलिस
हत्या का कारण अभी तक का स्पष्ट नहीं हो पाया है. अरवल औरंगाबाद जिला के बॉर्डर होने के कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर बड़े शातिर तरीके से निकल गए. पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद अरवल औरंगाबाद जिले की पुलिस सक्रिय होकर बॉर्डर के इलाकों में लगातार सघन जांच अभियान चला रही है.
4+