प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर हमला, पूछा- 4 लाख शिक्षकों की परीक्षा कैसे लेगी सराकर?


वैशाली (VAISHALI) : बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेजी से चल रही है. पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर पलटवार है. वही वैशाली में प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के दौरान बीपीएससी परीक्षा पास करने के नए नियम पर सवाल उठाते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बता दें BPSC की परीक्षाओं के लिए कुछ ऐसे नियम बदले गए है जो पहले कभी नहीं थे. इस नए नियम को लेकर कई छात्रों ने विरोध भी किया था. अब इसपर प्रशांत किशोर ने भी छत्रों का समर्थन करते हुए अपनी आवाज उठाई है.
प्रशांत किशोर का नीतीश पर पलटवार
प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के लोग इतना भी समझ नहीं पा रहे हैं कि अभी सरकार बोल रही है कि 4 लाख शिक्षकों की परीक्षा बीपीएससी के द्वारा आयोजित कराई जाएगी, लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को ये पता भी है कि बीपीएससी ने बिहार में अभी तक जितनी भी परीक्षाएं करवाई हैं, या उनके परिणाम घोषित किए हैं? बीपीएससी की क्षमता साल में मात्र साढ़े 12 हजार अभ्यर्थियों के परीक्षा आयोजित करने की है. सरकार यदि बोल रही है कि बीपीएससी परीक्षा लेगी तो उस परीक्षा का परिणाम कैसे घोषित होगा और उसका पेपर कौन जांच करेगा? मौजूदा समय में बीपीएससी के पास इतने संसाधन ही नहीं हैं. इन सब को देखकर ये साफ है कि सरकार शिक्षकों की नौकरी को लेकर कितनी सक्रिय है.
4+