सरायकेला में सड़क किनारे सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

सरायकेला(SARAIKELA): जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के कपाली ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमारगोड़ा में सड़क के किनारे एक युवक का सिर कटी शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी शिवम सिंह के रूप में पहचान हुई है. बताया जा रहा है कि शिवम रात को 9:00 बजे अपने घर से निकला था यह कहकर की वह अपने दोस्तों के पास जा रहा है,लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटा. वहीं सुबह शिवम के शव मिलने की खबर से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
आपको बताये कि शिवम मैट्रिक का परीक्षा दे रहा था. जिस जगह पर हत्या हुई है वहां पर शराब और सिगरेट का डब्बा बरामद हुआ है. वैसे पुलिस शिवम का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है हालांकि उसके दो दोस्त को पुलिस ने डिटेन किया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है.पुलिस का मानना है कि बहुत जल्दी इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं पुलिस का यह भी मानना है कि दोस्तों के साथ हुए विवाद मे हत्या हुई है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की छानबीन मे जुट गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+